इलायची खाए वजन घटाये, जानें 6 फायदे

By: Hema Thu, 15 Mar 2018 5:34:34

इलायची खाए वजन घटाये, जानें 6 फायदे

हर किसी की रसोई घर में इलायची अवश्य ही मिल ही जाती है यह आपकी किचन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। घरों मेंं बनने वाली चाय में अगर इलायची का फलेवर न हो तो चाय में स्वाद नहीं आता। लेकिन इसके साथ ही हम आज अपने पाठकों को बता दें कि इलायची का काम सिर्फ आपके मुंह का स्वाद ही बनाना नहीं होता यह आपका वजन कम करने में भी बहुत कारगर है। अब एक शोध में पता चला है कि यह छोटी सी करामाती चीज वजन घटाने में भी काम आती है। हरी इलायची पेट के आसपास जिद्दी फैट नहीं जमने देती है। हमारे शरीर का कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी नियंत्रित करती है।

*पेट फूलने से बचाती है
हरी इलायची अपच की समस्या से बचाती है, जिससे कभी-कभी पेट फूलने की समस्या भी हो सकती है। यही वजह है कि हरी इलायची को गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल विकारों की प्रचलित दवा कहा जाता है। अच्छा पाचन तंत्र वजन घटाने के लिए अहम है।

cardamom health benefits,healthy living,cardamom reduces weight,Health tips ,इलायची,इलायची के फायदें,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

*एसीडिटी से निजात दिलाता है
इलाइची खराब कोलेस्ट्रोल के साथ-साथ आपकी एसीडिटी की प्रॉलम को खतम करता है हर रोज रात को एक इलाइची और साथ में गर्म पानी पीने से एसीडिटी खत्म होती है।

*फैट को जमने नहीं देता
पेट के आसपास जमा वसा सबसे जिद्दी होती है और यह किसी के भी व्यक्तित्व को भी खराब कर देती है। हरी इलायची इस जिद्दी फैट को जमा नहीं होने देती है। यह वसा कई हृदय संबंधी बीमारियों की जड भी होती है।

*शरीर में पानी जमा नहीं होने देती

शरीर में मूत्र के रूप में पानी को जमा होने से रोकती है। हरी इलायची के आयुर्वेदिक गुणों की बात करें तो यह गुर्दों के सुचारु कार्य को प्रोत्साहित करती है।

*शरीर से विषैले तत्वो बाहर निकालती है

आयुर्वेद की मानें तो हरी इलायची शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालने में भी मदद करती है। यह तत्व शरीर के रक्त प्रवाह में व्यवधान पैदा कर सकते हैं और हमारी ऊर्जा का स्तर भी घटाते हैं। इलायची की चाय इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकती है।

*खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाए
वसा घटाने के गुणों के कारण इलायची शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाने का काम करती है। यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को भी घटाने में मदद करती है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com