इन ऑफबीट हनीमून डेस्टिनेशन पर मनाए शांति से अपना हनीमून

By: Ankur Sat, 21 July 2018 07:42:41

इन ऑफबीट हनीमून डेस्टिनेशन पर मनाए शांति से अपना हनीमून

शादियों का सीजन समाप्त होने को आया हैं और अब कपल्स अपने हनीमून की तैयारी में लग गए हैं। हनीमून के लिए कपल्स ऐसी शांतिपूर्ण जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां वे एक-दुसरे को अच्छे से समय दे सकें। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ जगहों की जानकारी जिन्हें ऑफबीट हनीमून डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां अन्य हनीमून डेस्टिनेशन्स की तुलना में बहुत कम कपल आते हैं। तो आइये जाने हैं इन जगहों के बारे में।

places for honeymoon,honeymoon in india,honeymoon destination,best honeymoon destination,honeymoon,holidays,travel ,लक्षद्वीप, खज्जियार, तवांग, शिलॉन्ग,हनीमून,हॉलीडेज,ट्रेवल

* लक्षद्वीप

लक्षद्वीप भारत के सबसे एकांत आइलैंड्स में से एक है। यहां नारियल के पेड़, रेत और रंग बदलने वाला समुद्र सब कुछ देखने को मिलेगा। जो कपल्स एकांत में अच्छा वक्त गुजारना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन जगह है। इसके अलावा अगर आप दोनों को वॉटर स्पोर्ट्स पसंद हैं तो यहां स्कूबा डाइविंग, फिशिंग और स्नॉर्कलिंग का मजा ले सकते हैं।

places for honeymoon,honeymoon in india,honeymoon destination,best honeymoon destination,honeymoon,holidays,travel ,लक्षद्वीप, खज्जियार, तवांग, शिलॉन्ग,हनीमून,हॉलीडेज,ट्रेवल

* खज्जियार

शिमला और मनाली जा चुके हैं, तो आप खज्जियार जा सकते हैं। ये डलहौजी के पास ये एक छोटा सा हिमालयन जेम है। यहां हरे घास के मैदान, जंगल और बर्फ से ढंके पहाड़ आपका मन मोह लेंगे। अच्छी बात ये है कि यहां आपको भीड़-भाड़ भी नहीं मिलेगी। इसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है, क्योंकि ये वहां से काफी मिलता-जुलता दिखता है। ये परफेक्ट ऑफबीट हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां आप ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग का मजा भी ले सकते हैं।

places for honeymoon,honeymoon in india,honeymoon destination,best honeymoon destination,honeymoon,holidays,travel ,लक्षद्वीप, खज्जियार, तवांग, शिलॉन्ग,हनीमून,हॉलीडेज,ट्रेवल

* तवांग

तवांग अरुणाचल प्रदेश का कम जनसंख्या वाला टाउन है। यहां भी आपको खूबसूरत वादियां देखने को मिलेंगी। तवांग नए जोड़ों के लिए परफेक्ट जगह है क्योंकि यहां काफी शांति रहती है। यहां आपको तिब्बती संस्कृति देखने को मिलेगी। जिनको प्रकृति की गोद में सुकून मिलता है उनके लिए यह बेहतरीन जगह है।

places for honeymoon,honeymoon in india,honeymoon destination,best honeymoon destination,honeymoon,holidays,travel ,लक्षद्वीप, खज्जियार, तवांग, शिलॉन्ग,हनीमून,हॉलीडेज,ट्रेवल

* शिलॉन्ग

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया में परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। इसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां झरने, खूबसूरत झीलें, घने जंगल और गुफाएं हैं जो आपका मन मोह लेंगी। यहां पर कई म्यूजिकल इवेंट चलते रहते हैं तो यहां आपको एक अनोखा अनुभव मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com