घर पर बने ये 5 जूस बढ़ाएंगे आपकी इम्‍युनिटी, नियमित करें इनका सेवन

By: Ankur Tue, 31 Mar 2020 08:50:50

घर पर बने ये 5 जूस बढ़ाएंगे आपकी इम्‍युनिटी, नियमित करें इनका सेवन

वर्तमान में कोरोना ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रखा हैं और सभी इससे अपना बचाव करने के हर संभव प्रयास कर रहे है। ऐसे में आपकी प्रतिरक्षा या इम्‍युनिटी बहुत जरूरी होती हैं जो कि बीमारी के खिलाफ लड़ने की क्षमता को दर्शाती हैं और आपको बीमारियों व इंफेक्‍शन से बचाने का काम करती हैं। मजबूत इम्युनिटी के लिए जरूरी हैं कि शरीर को आवश्यक पोषक तत्व और विटामिन नियमित रूप से प्रदान किए जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे जूस की जानकारी लेकर आए हैं जिनका नियमित सेवन आपकी इम्‍युनिटी को बढ़ाने का काम करता हैं। तो आइये जानते हैं इन जूस के बारे में।

कीवी और स्ट्रॉबेरी का जूस

कीवी और स्ट्रॉबेरी, ये दोनों ही फल एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर और विटामिन सी में समृद्ध हैं। जिसकी वजह से यह अपने आप में जैव-सिंथेटिक और जीन नियामक एंजाइमों के लिए एक शक्तिशाली कारक है। इससे शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है और आपकी प्रतिरक्षा मजबूत होती है। आपप इन दोनों फलों की स्‍मूदी बनाकर सेवन करें। आप चाहें, तो इसमें काली मिर्च और नमक जोड़ सकते हैं।

Health tips,health tips i hindi,immunity booster juice,healthy drink,coronavirus ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, इम्युनिटी बूस्टर जूस, हेल्दी ड्रिंक, कोरोनावायरस

पालक और लिटस

यह दोनों हरी सब्जियां पालक और लिटस यानि सलाद पत्‍ता आपके वजन घटाने के अलावा, इम्‍युनिटी को बूस्‍ट करने में भी मदद करती हैं। यह विटामिन ए, बी और सी का अच्‍छा स्‍त्रोत हैं और आयरन व कैल्शियम का पावरहाउस हैं। यह जूस एंटीबॉडी के उत्पादन को बढ़ाने में भी मददगार है। इसके अलावा, आप सेब, गाजर और संतरे के जूस का कॉम्‍बीनेशन भी बना सकते हैं। यह प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ हैं।

तरबूज का जूस

तरबूज गर्मियों में खाया जाने वाला फल है, यह आपके शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ इम्‍युनिटी बढ़ाने में भी कारगर है। तरबूज में विटामिन ए, सी, मैग्नीशियम और जस्ता होती है, जिसकी वजह से यह इम्‍युनिटी बूस्‍ट करने में मदद कर सकता है। तरबूज को बेस्‍ट वर्कआउट ड्रिंक भी माना जाता है, यह आपको मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा दिलाता है।

Health tips,health tips i hindi,immunity booster juice,healthy drink,coronavirus ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, इम्युनिटी बूस्टर जूस, हेल्दी ड्रिंक, कोरोनावायरस

चुकंदर और गाजर का जूस

चुकंदर और गाजर आयरन और कैल्शियम की अच्छी खुराक के साथ विटामिन ए, सी और ई से भरा हुआ। यह इंफ्लमेशन से छुटकारा और प्रतिरक्षा बढ़ाने में मददगार हैं। आप इस जूस में थोड़ा सा अदरक और हल्दी जोड़ें, इससे प्रभाव दोगुना हो सकता है।

टमाटर का जूस

टमाटर का जूस एक इम्‍युनिटी बूस्‍टर जूस है क्‍योंकि टमाटर में 3 प्रमुख प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन होते हैं- विटामिन सी, ई और बीटा कैरोटीन। यह विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट आपकी कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्‍स से बचाने और प्रतिरक्षा के नुकसान से बचाते हैं। टमाटर का जूस आपकी त्‍वचा से लेकर आंत और खून की सफाई के लिए अच्‍छा माना जाता है। इसके अलावा, आप संतरे, अंगूर और नींबू का रस भी पी सकते हैं क्‍योंकि ये विटामिन सी से भरपूर हैं। यह न केवल आपको बीमारियों से, बल्कि आम वायरल इंफेक्‍शन से दूर रखने और त्‍वचा व दिल के लिए भी अच्छे हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com