डायबिटीज को कंट्रोल रखती है खिचड़ी, इसके खाने के और भी है फायदे

By: Megha Wed, 25 July 2018 6:36:43

डायबिटीज को कंट्रोल रखती है खिचड़ी, इसके खाने के और भी है फायदे

खिचड़ी का नाम सुनते ही कई लोग अपनी नाक सुकड़ना शुरू कर देते है, और कई लोग तो इसे बड़े ही चाव से खाते है। बहुत से लोग इसे बीमारियों वाला खाना बोलते है, लेकिन ऐसा नही जरूरी नही आप इसे बीमार हो तभी खाए, बल्कि इसे आप बिना बीमार हुए भी खा सकते है। खिचड़ी से शुद्ध और शाकाहारी भोजन कोई और नही है। इसे बनाना बहुत ही आसन है और साथ ही इससे मिलने वाले पोषक तत्व शरीर को स्वस्थ रखते है। तो आइये जानते है खिचड़ी खाने के फायदों के बारे में....

* खिचड़ी पचाने में आसान होती है क्यूंकि इसमें तेज मसालों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और न ही इसमें बहुत अधिक तेल, घी का इस्तेमाल होता है। ऐसे में ये आसानी से पच जाती है और यही कारण है कि बीमारी में लोग खिचड़ी खाने की सलाह देते हैं।

benefits of eating khichdi,khichdi health benefits,Health tips,Health ,खिचड़ी खाने के फायदे,खिचड़ी,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* खिचड़ी के नियमित सेवन से वात, पित्त और कफ का दोष दूर हो जाता है। खिचड़ी शरीर को ऊर्जा तो देने का काम करती ही है, साथ ही ये रोग प्रतिरक्षा तंत्र को भी बढ़ाने करने का काम करती है।
* महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान अक्सर कब्ज या अपच की स्थिति बनती है, ऐसे में खिचड़ी खाना फायदेमंद होता है और आरामदायक भी। इसे खाने के बाद पेट में अतिरिक्त भारीपन नहीं लगता और जल्दी पाचन भी हो जाता है।

* खिचड़ी खाने से वजन पर भी नियन्त्रण बना रहता है। इसको खा लेने पेट की चर्बी नही बढती और साथ ही बहुत समय तक भूख भी नही लगती है।

* खिचड़ी खाने से डायबीटीज रोगियों के लिए बहुत ही लाभमंद होता है, क्यूंकि इससे उनका डायबिटीज का स्तर सही रहता है और सेहत को अच्छी बनाये रखती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com