दांतों की सडन को दूर करता है चीकू का सेवन, जाने और फायदे

By: Megha Fri, 03 Aug 2018 07:58:46

दांतों की सडन को दूर करता है चीकू का सेवन, जाने और फायदे

चीकू ऐसे फलो में से है जो हर मौसम में आसानी से मिल सकता है।चीकू गुणों से भरपूर और बहुत ही स्वादिष्ट फलो में से है। वैसे तो भोजन के बाद किसी भी फल का सेवन करना शरीर के लिए सही नही रहता है लेकिन चीकू का सेवन भोजन करने के बाद किया जाये तो भोजन को पचाने में आसानी हो जाती है। क्यूंकि इसमें पानी की बहुत 71% मात्रा पाई जाती है, जिससे खाना पचाना आसान होता है।साथ ही इसमें फास्फोरस तथा लौह भी काफी मात्रा में होता है और क्षार का भी कुछ अंश होता है। तो आइये जानते है इससे मिलने वाले फायदों के बारे में.....

* चीकू में फाइबर की मात्रा में पाई जाती है, जो कब्ज से राहत दिलाती है और अन्य संक्रमण से लड़ने की शक्ति देता है।

*चीकू में लेटेक्स अच्छी मात्रा में पाया जाता है इसलिए यह दाँत की कैविटी को भरने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

benefits of chikoo,health benefits,benefits,chikoo health benefits ,चीकू,चीकू के फायदे,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* कार्बोहाइड्रेट और आवश्यक पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा पाए जाने की वजह से यह गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए चीकू बहुत फायदेमंद होता है। साथ ही गर्भावस्था के दौरान होने वाली मतली और चक्कर जैसी परेशानियों को भी कम करता है।

* चीकू दिमाग को शांत रखने में बहुत मदद करता है। यह दिमाग की तंत्रिकाओं को शांत और तनाव को कम करने में मदद करता है। यह अनिद्रा, चिंता और अवसाद से पीड़ित व्यक्तियों के लिए बहुत लाभदायक होता है।

* कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस की अच्छी मात्रा होने की वजह से हड्डियों को बढ़ने और मजबूती देने में चीकू बहुत लाभ दायक होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com