तनाव, चिंता, क्रोध और मानसिक रोग से मुक्ति दिलाता है मूर्छा प्राणायाम, जाने करने की विधि और फायदे
By: Ankur Tue, 19 June 2018 08:10:15
वर्तमान समय की तनावपूर्ण और व्यस्ततम जीवनशैली ने इंसान को चिंताओं और मानसिक रोगों से परेशान करके रखा हैं। जिससे इंसान की शारीरिक ऊर्जा में भी कमी आती हैं। इस कमी की भरपाई को आप प्राणायाम के द्वारा आसानी से पूरा कर सकते हैं। योग में प्राणायाम का भी अपना विशेष महत्व होता हैं और इस कड़ी में आज हम आपको जिस प्राणायाम की विधि और फायदे बताने जा रहे हैं वो हैं मूर्छा प्राणायाम। तो चलिए जानते हैं मूर्छा प्राणायाम की विधि और फायदे।
* मूर्छा प्राणायाम करने की विधि
सबसे पहले किसी आरामदायक आसन में बैठ जाएं जैसे पद्मासन या सिद्धासन। सिर और कमर को सीधा रखें। पूरे शरीर को आराम दें। धीरे-धीरे सांस लेते रहें। अब सिर को थोड़ा पीछे की ओर झुकाते हुए उज्जायी प्राणायाम के साथ दोनों नासिकाछिद्रों से धीरे-धीरे श्वास लें। आंखों को खोले रखें। घुटनों को हाथों से दबाते हुए कोहनियों को तानकर हाथों को सीधा रखें। जितना संभव हो सांस को अंदर रोके रखें। हाथों को ढीला करते हुए सांस छोड़ें। आंखों को बंद कर लें और धीरे-धीरे सिर को फिर से सीधा करें। आंखों को बंद रखते हुए पूरे शरीर को कुछ देर के लिए आराम दें। शरीर और मन में हल्केपन और शांति का अनुभव करें।
* मूर्छा प्राणायाम करने के फायदे
- यह प्रणायाम शरीर को शांत करता है।
- इससे मानसिक ऊर्जा बढ़ती है।
- इस प्रणायाम को करने से मस्तिष्क और शरीर उत्साह से भरपूर हो जाते हैं।
- यह <तनाव, चिंता, क्रोध और मानसिक रोग से मुक्ति दिलाता है।