पेट ख़राब हो या हो धन की समस्या, सबका इलाज़ है एक छोटी इलायची में, जाने इलायची के 8 फायदे
By: Priyanka Maheshwari Mon, 03 July 2017 09:36:52
- पेट खराब होने के कारण मुंह से बदबू आने लगती है। हरी इलायची खाने से पेट का हाजमा ठीक होता है साथ ही इसमें मौजूद एक रसायन की वजह से मुंह की बदबू भी खत्म होती है
- यात्रा के दौरान बस में बैठने पर चक्कर आते हैं या जी घबराता है। इससे निजात पाने के लिए एक छोटी इलायची मुँह में रख लें।
- धन से जुडी समस्या या धन की प्राप्ति नहीं हो रही है तो पर्स में 5 इलायची रख लीजिए, ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा
- दूध पीने के बाद अगर गैस की परेशानी हो तो 2 इलाइची का सेवन करें फायदा होगा
- नशे की इच्छा को खत्म करने में इलायची का सेवन लाभदायक है, जब भी आपको नशा करने का मन हो तो इलाइची चूसें इच्छा अपने आप खत्म हो जाहेगी
- सेक्स पावर बढ़ाने के लिए इलायची का सेवन फायदेमंद है, इलायची एक टॉनिक के रुप में कामेच्छा को बढ़ाने का काम करती है। इसका सेवन करने के लिए इसको दूध में डालकर पहले अच्छी तरह से उबाल लें और नियमित रूप से रात को सोते समय इसका सेवन करें। इसके नियमित सेवन करने से आपकी सेक्स पावर में इजाफा होने के साथ-साथ दांपत्य जीवन भी सुखमय बनेगा।
- मुंह के छालों की समस्या को दूर करने में काफी कारगार है इलायची, पिसी हुई मिश्री के साथ इस का सेवन मुँह के छालों से छुटकारा दिलाता है
- गर्भवती महिलाओ के लिए इसका ज्यादा सेवन नुक्शानदायक हो सकता है ,गर्भपात की भी संभावना बढ़ सकती है