ऊप्स मोमेंट का शिकार करवा सकती हैं आपकी गलत पैंटी, चुनाव करते समय रखें इन बातों का ध्यान

By: Ankur Thu, 05 Sept 2019 4:27:38

ऊप्स मोमेंट का शिकार करवा सकती हैं आपकी गलत पैंटी, चुनाव करते समय रखें इन बातों का ध्यान

हर कपडा शरीर की संरचना के अनुसार बनाया जाता हैं ताकि पहनने पर असहज महसूस ना हो। लड़कियां अपने जीन्स, स्कर्ट या बॉटमवेअर कपड़ों का चुनाव बट के आकार के अनुसार करती हैं। लेकिन वहीँ पैंटी का चुनाव करते समय इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं जो उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार करवा सकती हैं। जी हाँ, आप किसी भी पैंटी का चुनाव करे चाहे ब्रांडेड हो या लोकल, चुनते समय सावधानी जरूर बरतें। आज हम आपको पैंटी के चुनाव से जुड़े टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत काम के साबित होंगे।

हैवी बॉटम
अगर आप बहुत कर्वी हैं और लोअर पोर्शन हैवी है तो आपके लिए हाई वेस्ट और ब्रॉड वेस्टबैंड वाली पैंटी सही रहेगी। यह हिप्स के साथ ही अपर वेस्ट लाइन को पूरा सपॉर्ट देगी।

fashion tips,fashion tips in hindi,shopping tips,selection of panty,panty tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, शॉपिंग टिप्स, पैंटी के चुनाव के टिप्स, शरीर के अनुसार पैंटी का चुनाव

कॉटन पैंटीज और बॉयशॉर्ट्स
लूज पैंट्स, प्लाजो, सलवार या फॉर्मल्स के साथ नॉर्मल कॉटन पैंटी भी चल सकती है। पैंट्स के साथ बॉयशॉर्ट पहनने से बचें क्योंकि यह बीच के पोर्शन से आपके लिए अनकंफर्टेबल सिचुएशन बना सकता है।

वाइट या लाइट कलर की ड्रेस
अगर आपको वाइट या लाइट कलर की ड्रेस पहननी है तो हमेशा न्यूड या फिर स्किन कलर की पैंटी पहनें।

fashion tips,fashion tips in hindi,shopping tips,selection of panty,panty tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, शॉपिंग टिप्स, पैंटी के चुनाव के टिप्स, शरीर के अनुसार पैंटी का चुनाव

परफेक्ट फिट
ऐसी पैंटी लें न तो लूज हो और न ही ज्यादा टाइट। अगर टाइट हुई तो आप अनकंफर्टेबल हो जाएंगी और लूज हुई तो ड्रेस या जीन्स में पहनने पर वह इकट्ठा हो जाएगी, जिससे पैंटी लाइन दिखने लगेगी।

कपड़ों के अनुसार चुनें पैंटी
एक ही तरह की पैंटी सभी ड्रेस पर नहीं चल सकती है। अगर आप शार्ट ड्रेस पहनने वाली हैं तो सीमलेस बॉयशॉर्टस या पैंटी लें। डेनिम शॉर्ट्स के लिए भी ये ऑप्शन्स अच्छे रहेंगे। ड्रेस या लेदर पैंट्स जो हिप पोर्शन से टाइट होती हैं उनके लिए थॉन्ग्स बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, अगर आपके हिप्स हैवी हैं तो सीमलेस पैंटी को चुनें ताकि उन्हें फर्म लुक मिल सके।

लो वेस्ट जींस
लो वेस्ट जींस के साथ अपर वेस्ट लाइन वाली पैंटी या ग्रैनीज पैंटी या नॉर्मल पैंटीज न पहनें। मार्केट में आपको आसानी से लो वेस्ट पैंटीज मिल जाएंगी। यह जीन्स की वेस्ट लाइन के बराबर रहेंगी तो पैंटी दिखने का डर नहीं रहेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com