कौन पहनेगा इन परिधानों को ?
By: Sat, 03 June 2017 11:20:48
आजकल फैशन का ट्रेड ज़ोरो से अपनी गति पकड़ रहा है। चाहे वो कपडे हो या जूते या फिर मेकअप प्रोड़क्ट हर किसी में परिवर्तन आते रहते है। लोगो को बदलते फैशन के अनुसार चलना पसन्द होता है। लेकिन कुछ ऐसी ड्रेस भी होती है जिससे किसी पार्टी या समारोह में पहनने से आप असहज महसूस करेगे। जो आप की छवि को प्रभावित करते है। तो आइये जानते है कुछ ऐसे परिधान जिन्हें पहने से करे तौबा।