गर्मियों में इस तरह करें कपड़ों का चुनाव और दिखे Cool Cool

By: Ankur Fri, 09 Mar 2018 11:18:20

गर्मियों में इस तरह करें कपड़ों का चुनाव और दिखे Cool Cool

जिंदगी में हर मौसम का अपना महत्व होता हैं। मौसम के साथ व्यक्ति की जिंदगी में कई बदलाव आते हैं। खासकर कपड़ों के चयन में। होली के साथ ही सर्दियों को विदा कर गर्मियों का आगमन होने लग जाता हैं। जिसके लिए महिलाऐं अपने वार्डरोब को तैयार करने में लग जाती हैं। लेकिन कपड़ों का चयन करते समय कई बातें होती हैं जो ध्यान में रखने कि आवश्यकता होती हैं। तो आइये जानते हैं गर्मियों में महिलाओं के लिए किस तरह के कपड़ों का चयन करना सही रहेगा।

* जो सहज हो वही पहनें

गर्मी में फैशन कूल होना चाहिए। ज्यादा ब्राइट कलर ना पहनें व लिनन व कॉटन के कपडों को इस्तेमाल करें। कॉटन के प्रिंट, कुशन, साधारण क्रोशिया वाली डिजाइन के फेब्रिक इस मौसम के लिए बेहतर हैं। अधिकतर गर्मी में ब्रश पेटिंग व डाई पेटिंग के ड्रेसेस चलते हैं। युवाओं को अपने आराम के हिसाब से कॉटन पेंट व सलवार कमीज, कॉटन सूट, अनारकली सूट्स पहनना चाहिए।

* स्टाइल के लिए करें एक्सपेरिमेंट

एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरें। गर्मी ऐसा मौसम है, जब कपड़ों के मामले में आप धड़ल्ले से तरह-तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आंख मूंद कर फैशन ट्रेंड को अपनाना कोई बुद्धिमानी नहीं है। एक्सपेरिमेंट करें, पर साथ ही ध्यान रखें कि वह एक्सपेरिमेंट आप पर अच्छा भी दिखे। कैप्री के साथ कुर्ता या फिर ढीली फिटिंग वाली पैंट के साथ कॉटन की शर्ट आपको आकर्षक लुक देगी।

womens fashion tips,fashion tips for summers,summer clothing tips,fashion tips ,फैशन,फैशन टिप्स,गर्मियों के फैशन टिप्स,महिलाओं के लिए फैशन टिप्स,सलवार कमीज, कॉटन सूट, अनारकली सूट्स,कॉटन पेंट

* ढीले कपड़े ही पहनें

गर्मी के कपड़ों की फिटिंग कराते वक्त हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि टाइट फिटिंग वाले कपडों में भी भले ही आपका फिगर अच्छा दिखे , पर आपको उन कपड़ों में आराम महसूस नहीं होगा। इसलिए ढीले कपड़े ही पहनें।

* कलर का रखें ध्यान

गर्मियों मे हमेशा ड्रेस के मटेरियल के साथ उसके कलर पर भी ध्यान देना जरूरी है। मौसम में ड्रेसेस हल्के रंग के होने चाहिए, जो आंखों को ठंडक दें। कॉटन मिक्स सिल्क, शिॅफॉन, लिनन , जॉरजट व हैंडलूम और खादी से बने कपड़ों को पहनें जो पसीने को सोख लेते हैं। दोपहर में हमेशा ऐसी ड्रेस पहनें जो कॉटन और फुल स्लीव्स हों।

* ना पहनें हेवी वर्क

कॉटन, शिफान के ड्रेसेस फॉर्मल लुक के लिए पहने जाते हैं जो अच्छे लगते हैं। इस मौसम में लिनन और जॉरजट के लांग स्कर्ट पहनें। कॉटन हेंडलूम व खादी ठंडक पहुंचाने वाले व पसीना सोखने वाले फेब्रिक हैं जिससे आप तपती गर्मी में भी अच्छा महसूस करते हैं। बुजुर्ग महिलाएं सलवार कमीज पहनें। खादी का कुरता स्टाइल से पहने जो ढीला हो उसके साथ ही चूड़ीदार सलवार पहनें। इस मौसम में कली वाले कुरते अनारकली पेटर्न में अलग-अलग प्रिंट के साथ पहने जा सकते हैं।

* इनसे रहे दूर

सिल्क, साटन, सिन्थेटिक, कोलेस्टर मिक्स, नायलॉन, वेलवेट कपड़ों से इन्फेक्शन होता है। हेवी फेब्रिक के कपड़े न पहनें जिसे संभालना मुश्किल हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com