सर्दियों में पुरुष भी दिख सकतें है फैशनेबल इन फैशन टिप्स से...
By: Ankur Mon, 04 Dec 2017 12:49:47
फैशन की बात करें तो पुरुषों के पास सर्दियों में फैशन के लिए कोई खास च्वॉइस नहीं बचती। हर बार सर्दियों में आप जैकेट्स और ब्लेजर्स पहनते रहे हैं, लेकिन इस बर की सर्दियों में पुरुषों के फैशन में कुछ बदलाव नजर आ रहा है। पुरुषों के लिए परिधानों के एक ब्रांड की डिजाइन टीम की सलाह है कि पुरुष इस बार फैशन में बने रहने के लिए स्वेटर पहनें और पिंट्र्स में उपयोग करें या फिर ठोस रंगों को आजमाएं। यदि आप भी सोचते हैं कि सर्दियों में भारी भरकम वुलन पहनने के अलावा और आपके पास कोई चारा नहीं हैं। तो घबराइए नहीं, हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको सर्दियों में भी स्टाइलिश बनाएगा। सर्दियों में कुछ ऐसा पहनें जो गर्माहाट के साथ पर्सनैलिटी को भी बढ़ा दें। ऐसे में खूबसूरत और फैशनेबल दिखने के बहुत सारे उपाय हैं।
* फैब्रिक्स
स्वेटर का अर्थ केवल ऊनी परिधान ही नहीं हैं। विभिन्न फैब्रिक्स आपको आकर्षक दर्शाएंगे और आपको बिनी किसी झंझट के कई लुक्स आजमाने का मौका मिलेगा। उदाहरण के तौर पर कैशमेयर ज्यादा औपचारिक लुक देता है जबकि सूती स्वेटर आपको आरामदेह महसूस होगा। परफेक्ट फैशन के लिए आप ब्लेंडिड सिंथेटिक फैब्रिक्स का भी चुनाव कर सकते हैं।
* स्वेटर्स
स्वेटर्स के मामले में आप ठोस रंगों को बेधड़क चुन सकते हैं। इस समय चटख, पीले और लाइमकलर बेहद चलन में हैं। ऐसे स्वेटर्स आपको क्लासी और आकर्षक दर्शाएंगे। इस लुक के लिए साथ में हल्के रंग की ट्राउजर पहनें।
* फ्लोरल स्कार्फ
अगर आपको फूलों के डिजाइन वाली ड्रेस पसंद है, तो आप इस विंटर में फ्लोरल स्कार्फ को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। इसमें आपको छोटे और बड़े फ्लावर बने, मिक्स और कंट्रास्ट मिक्स कलर में फ्लावर मिलेंगे। इनको साइड व किनारे से लैस से डेकोरेट किया गया है।
* लेयरिंग
इस समय लेयरिंग को फैशन का मूल मंत्र माना जाता है। लेयरिंग इस मौसम का सबसे हॉट ट्रेंड है। सर्दियों में लेयरिंग से खुद को गर्म रखने के साथ आप हॉट भी दिखते हैं। लेयरिंग के ऊपर हल्के और पतले स्वेटर के साथ आप फैशनेबल टॉप पहन सकते हैं। इसके अलावा आप फुल स्लीव टीशर्ट के ऊपर एक और टीशर्ट पहनकर, फिर इसके ऊपर लंबा स्वेटर पहन कर आप एक अलग लुक पा सकते हैं। इस तरह आपको सर्दी भी नहीं लगेगी और आप फैशनेबल भी दिखेंगे।
* वाइट जैकेट
ठंड के मौसम में वाईट पहनना काफी बोल्ड स्टेप हो सकता है क्योंकि ब्लैक इस वक्त हर तरफ छाया रहता है, जबकि ये काफी डिप्रेसिंग होता है। वाईट कलर विंटर में सीजनल डिप्रेशन का एंटीडोट बन सकता है। इससे न सिर्फ आपका पर्सनल फैशन स्टाइल नजर आएगा बल्कि आप सभी का ध्यान भी खींच पाएंगे।
* कॉलर
कई प्रकार के कॉलर्स भी आपको अलग लुक देने में मदद करेंगे। 'वी' नेक अनौपचारिक लुक देगा, जबकि हाई कॉलर अधिक औपचारिक लुक देगा। वी कॉलर का कट जितना गहरा होगा, स्वेटर उतना ही फेमिनिन लुक देगा, इसलिए गहरे वी कट न चुनें। सही फिट की जीन्स के साथ पहनने पर ये आपको ज्यादा लंबा, पतला और स्टाइलिश दर्शाएंगे।
* वूलन कैप
ये फैशनेबल होने के साथ-साथ स्पोर्टी लुक भी देती है। वूलन होने कि वजह से गर्म भी रहती है। ये कई रंगो में मिल जाती है।