नाक की नथ बनाती हैं दुल्हन को और आकर्षक, जानें आपके लिए कौनसी रहेगी परफेक्ट

By: Ankur Mundra Thu, 24 Sept 2020 5:56:37

नाक की नथ बनाती हैं दुल्हन को और आकर्षक, जानें आपके लिए कौनसी रहेगी परफेक्ट

आने वाले दिनों में जल्द ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होने वाली हैं और अभी से इनकी तैयारियां की जाने लगी हैं। खासतौर से शादी के लिए दुल्हन कई चीजों की शॉपिंग करती हैं जिसमें से एक हैं नाक की नथ जो उनका आकर्षण बढ़ाने का काम करती हैं। ट्रेडिशनल लुक में नथ महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं जो दुल्हन के परिधान को और भी आकर्षक बनाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपक लिए विभिन्न पप्रकार की नथ से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं की कौनसी आपके लिए परफेक्ट साबित होगी।

fashion tips,fashion tips in hindi,bridal fashion tips,nose pin tips,bridal nose pin ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ब्राइडलफैशन टिप्स, नाक की नथ, ब्राइडल नोज पिन

बंगाली स्‍टाइल नथ

अगर आप बंगाली हैं या बंगाली लुक पाना चाहती हैं तो हल्‍के क्राफ्टवर्क वाले और चैन से जुड़ी हुई नथ आप पर बहुत जंचेगी।

रिंग वाली नथ

अगर आप बहुत सिम्‍पल सी नथ पहनना चाहती हैं तो रिंग वाली नथ ट्राई कर सकती हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,bridal fashion tips,nose pin tips,bridal nose pin ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ब्राइडलफैशन टिप्स, नाक की नथ, ब्राइडल नोज पिन

टेसल (लटकन) नथ

यदि आप लेटेस्ट ट्रेंड अपनाना चाहती हैं, तो यह नथ खास आपके लिए है। इसके बेस पर लटकन होती है, साथ ही इसके टौप पर बेहतर सी डिजाइन होती है जिस पर पक्षी की कारीगरी व जड़ाई होती है। प्लेन स्ट्रिंग पर छोटे मनके इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं और इसे ट्रेंडी बनाते हैं।

ब्रांज नथ

राजस्‍थान का ही एक और लुक है इस नथ का ये खास डिजाइन। इसे प्योर गोल्‍ड से बनाया जाता है जो हल्‍का सा डल लुक देता है।

मल्‍टीपल चेन वाली नथ

ऐसी नथ खासकर साउथ इंडियन कल्चर में ज्यादा देखी जा सकती है। लेकिन अगर आप ज्वेलरी डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो तीन चेन वाली नथ को पहनकर देखिए यह आपके चेहरे का लुक ही बदल देगी। इसके साथ हेवी मांगटीका भी बहुत अच्‍छा लगता है।

fashion tips,fashion tips in hindi,bridal fashion tips,nose pin tips,bridal nose pin ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ब्राइडलफैशन टिप्स, नाक की नथ, ब्राइडल नोज पिन

हूप नथ

बड़ी सी नथ पहनने से अच्‍छा है कि आप छोटी सी ही नोज रिंग पहनें। यह पहनने और कैरी करने में आसान रहती है।

जड़ाऊ नथ

राजस्थानी और मारवाड़ी दुल्हनों में इस नथ को पहनने का रिवाज है। जड़ी हुई नथ शादी के दिन बेहद खास लुक देती है। आप इसे जड़ाऊ लंहगे के साथ पहन सकती हैं।

आइडियल बीड्स लुक नथ

परंपरागत तरीके से लगाए गए लाल और सफेद मनके इस नथ को ग्लैमर प्रदान करते हैं। थोड़ी भारी होने के कारण, इसे सफेद और लाल के मिश्रण को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। इन मोतियों पर किनारे निकले होते हैं लेकिन कुन्दन की बारीकी इसे एथनिक टच देती है।

ये भी पढ़े :

# क्या आप भी कर रहे हैं ब्राईडल चूड़ा खरीदने की तैयारी, यहां जानें कौनसा रहेगा परफेक्ट

# बॉलीवुड हसीनाओं पर भारी पड़ता हैं इन 5 टीवी ऐक्ट्रेसेस का फैशन

# नोरा फतेही के इस साड़ी लुक ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, कर रही सभी को घायल

# बॉलीवुड बालाओं को पसंद आती हैं लाल साड़ी, डालें इनके कातिलाना लुक पर एक नजर

# ये स्टाइलिश Toe Rings बन रही दुल्हन की पहली पसंद, डालें एक नजर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com