साडी पहनते वक़्त इन गलतियों को करने से बचे, बिगड़ता है आपका लुक

By: Ankur Tue, 02 Oct 2018 07:52:03

साडी पहनते वक़्त इन गलतियों को करने से बचे, बिगड़ता है आपका लुक

साडी को महिलाओं का पारंपरिक परिधान माना जाता हैं और महिलाऐं हर फंक्शन, पार्टी या पूजा के समय साडी पहनना ही पसंद करती हैं जो उनकी ख़ूबसूरती को बढाने का काम करती हैं। वैसे तो साडी महिलाओं की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाती हैं, लेकिन कुछ गलतियों की वजह से आपकी साडी का लुक बिगड़ जाता हैं। जी हाँ, साडी पहनते समय हुई कुछ गलतियां आपका पूरा लुक खराब कर देती हैं। तो आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में।

* बहुत अधिक आभूषण

जब भी आप साड़ी पहने तो अपनी ज्वैलरी के विषय ये बात जरूर जान ले कि इतनी ज्वैलरी का उपयोग ना करें कि आपका शरीर चलता-फिरता एक शोरूम नजर आने लगे। साड़ी के हिसाब से आभूषणों का उपयोग करें, जो आपको काफी अच्छा लुक देने में मदद करता है, यदि आप हैवी साड़ी पहनने जा रही है, तो उसमें कम से कम आभूषणों का उपयोग करें। जिससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आता है।

saree look,mistake are worse your look,fashion tips,fashion trends,saree tips ,साड़ी लुक, गलतियों से आपका  लुक खराब, फैशन ट्रेंड्स फैशन टिप्स, साड़ी टिप्स

* गलत स्टाइल को ना अपनाएं

साड़ी को बांधते समय उसका तरीका जान लेना काफी आवश्यक होता है कि इसे कमर के किस हिस्से से कितने ऊपर या नीचे बांधा जाए, क्योंकि इसे ज्यादा उपर नीचे बांध लेने से आपके लुक पर ज्यादा असर पड़ता है इसलिए साड़ी को बांधते समय इस बात का ध्यान दे कि वह आपकी नाभि से ना तो ज्यादा ऊपर हो और ना ही ज्यादा नीचे।

* गलत बैग को चुनना

साड़ी पहनने के बाद आपको सही लुक पाने के लिए हर छोटी बड़ी चीजों पर ध्यान देना जरूरी होता है। साड़ी के साथ बैग का चयन कैसा होना चाहिए ये जानना जरूरी है, क्योंकि इसके साथ जब आप पुराने बैग को लेकर जाती है, तो किसी भी सरकारी स्कूल की टीचर से कम नजर नहीं आती है, इसलिए स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप साड़ी के साथ पोटली बैग, क्लच बैग का उपयोग करें।

saree look,mistake are worse your look,fashion tips,fashion trends,saree tips ,साड़ी लुक, गलतियों से आपका  लुक खराब, फैशन ट्रेंड्स फैशन टिप्स, साड़ी टिप्स

* गलत जूतों को चयन

आमतौर पर देखा जाए तो साड़ी काफी नीचे होने के कारण पैरों के फुटवेयर दिखाई नहीं देते। जिस कारण आप किसी भी तरह के चप्पल का चुनाव कर लेती है, ऐसे समय में आप स्लीपर या कील वाली चप्पलों को पहनने से बचें। आप साड़ी के साथ मैच करते हुए फुटवेयर का चुनाव करें, जो साड़ी के लुक को निखार देने के साथ कंफर्ट भी रहें।

* गलत रंग के पेटीकोट को पहनना

साड़ी के अंदर पहने जाना वाला पेटीकोट साड़ी में निखार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, इसलिए पेटीकोट का चुनाव साड़ी के रंग के हिसाब से ही होना चाहिए। गलत रंग के साथ पहना गया पेटीकोट साड़ी की सुंदरता को खराब तो करता ही है, साथ ही लोगों के सामने आपकी शर्मिंदगी का कारण भी बनता है। साथ ही पेटीकोट को सही तरीके से भी बांधना जरूरी होता है, जिससे साड़ी का लुक कसावदार आए।

saree look,mistake are worse your look,fashion tips,fashion trends,saree tips ,साड़ी लुक, गलतियों से आपका  लुक खराब, फैशन ट्रेंड्स फैशन टिप्स, साड़ी टिप्स

* ब्रा की पट्टियां बाहर की ओर ना झांके

अधिकतर महिलाओं के ब्लाउज से ब्रा की पट्टीयां दिखने का सबसे बड़ा कारण होता है कि ब्लाउड में स्ट्रेप होल्डर का ना होना, जिससे ब्रा की पट्टियां बाहर दिखने लगती है, इसके लिए सबसे जरूरी है कि पट्टियों को पिन की सहायता से सेव कर लें। यदि आपने पेडेड ब्लाउज पहना है, तो इसके लिए ब्रा पहनने की कोई जरूरत नहीं होती है।

* गलत ब्लाउज का चयन करने से बचें

ब्लाउज का चयन हमेशा साड़ी के रंग के अनुसार ही होना चाहिए, जिससे साड़ी की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है। इसके साथ ही ब्लाउज की फिटिंग सही तरीके की होनी चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com