जिम में भी दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, आजमाए ये आरामदायक ड्रेसेस
By: Priyanka Mon, 16 Dec 2019 6:25:22
इन दिनों फिगर मेन्टेन करने का जूनून हर लड़की पर सवार है। ऐसे में बेस्ट ऑप्शन है जिम जाना। लेकिन रोज जिम जाने के लिए कपड़ों का सिलेक्शन करना बहुत बड़ा सर दर्द बन जाता है। हम आपको बतायगे जिम जाते समय कैसे कपड़े पहनें जिनमे आप स्टाइलिश भी दिखें और और आपके लिए आरामदायक भी हों क्योकि वहां कुछ भी पहनकर नहीं जाया जा सकता। अगर आप कंफरटेबल फील ही नहीं करेंगे तो एक्सरसाइज भी सही तरीके से नहीं कर पाएंगे-
स्वेट रजिस्टेंट टीशर्ट
आजकल बाजार में स्वेट रजिस्टेंट टीशर्ट आ रही हैं। इन्हें पहनें। टीशर्ट लूज होनी चाहिए, जिससे पसीना आए तो टीशर्ट शरीर से चिपके नहीं।
ट्रैक पैंट्स
बॉटम वियर में ट्रैक पैंट्स लें। आजकल मार्केट में हॉजरी के कपड़ों से बने ट्राउजर भी आ रहे हैं। इन्हें भी ले सकते हैं। गर्मी में आप शॉर्ट्स पहन सकते हैं।
फिटनेस ट्रैकर बैंड्स
फिटनेस ट्रैकर बैंड्स पहनें। इससे आप अपने डेली रूटीन की फिटनेस तो ट्रैक कर ही सकते हैं, साथ ही जिम में हार्टबीट आदि ट्रैक कर सकते हैं।
मोजे जरूर पहने
कई लोग बिन मोजे के जूते पहनते हैं। ये सबसे बड़ी गलती होती है। एक्सरसाइज करते हुए मोजे जरूर पहनने चाहिए। इससे पैरों से बदबू नहीं आती। साथ ही पसीना भी सूखता है। पैरों में फुंसी आदि की समस्या नहीं होती। कॉटन वाले मोजे पहनने चाहिए।
स्पोर्ट्स शूज
स्पोर्ट्स वियर के साथ जिम में स्पोर्ट्स शूज पहनने की सलाह दी जाती है। स्पेार्ट्स शूज पहनकर ही जिम जाएं। इससे आप हर तरह का हेवी से हेवी वर्कआउट कर सकते हैं।