ड्रेस के हिसाब से करें फुटवेयर्स का चुनाव, पाएंगे स्टाइलिश पर्सनैलिटी
By: Priyanka Mon, 10 Feb 2020 6:25:27
एक जोड़ी फ़ुटवेयर्स आपके लुक को बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी। इसलिए इनका चुनाव काफ़ी सोच-समझकर करें। लेकिन जब बात आती है फ़ैशन और ट्रेंड्स की, तो इनमें बदलाव भी ज़रूरी है। खासकर ये देखना जरूरी है की आपके फुटवेयर्स आपकी ड्रेस से मैच कर रहें हैं या नहीं। अच्छे फ़ुटवेयर्स हमारे कॉन्फिडेंस को बढ़ाते हैं और हमारी पर्सनैलिटी को और उभार कर सामने लाते हैं। आजकल मार्केट में बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल फ़ुटवेयर्स उपलब्ध हैं जो काफी ट्रेंड में हैं। यहां हम आपको ऐसे ही जूतों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
ऑक्सफॉर्ड शूज
ऑक्सफॉर्ड शूज कई तरह के स्टाइल्स में अवेलेबल हैं। ये आपको ब्राइट कलर्स से लेकर ब्राउन, टैन, ब्लैक और व्हाइट कलर्स में भी मिलेंगे। साथ ही प्रिंटेड ऑक्सफॉर्ड शूज भी ट्रेंड में होंगे। इन्हें आप ऑफिस से लेकर कैजुअल गेट टुगेदर में भी पहन सकती हैं। शॉर्ट्स , शॉर्ट स्कर्ट्स और जंप सूट जैसे ऑउटफिट पर भी ये अच्छे लगेंगे।
ब्लेक स्टिलैटोज
ब्लेक कलर के स्टिलैटोज भी आपके फुटवियर कलेक्शन में जरूर होने चाहिए। यदि आप शॉर्ट ड्रेस या ईवनिंग गाउन पहनती हैं तो इन फुटवियर्स को उनके साथ क्लब करने से आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
बैले फ्लैट्स
हर लड़की को ऐसे फ्लैट जूतों में जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे आपकी कमर में दर्द न हो। ये आरामदायक जूते न केवल देखने में स्टाइलिश लगते हैं बल्कि साथ ही साथ आपको सपॉर्ट भी करते हैं। आपके पैरों को इससे कोई दिक्कत नहीं होती है। बैले फ्लैट्स पहनकर आप आसानी से दौड़ सकती हैं अपने घर के आसपास के अलावा आप इसे पहनकर ऑफिस भी जा सकती हैं। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और आपका आउटफिट काफी सिंपल है तो ऐसे में आप ग्लिटरी एम्बेलिशमेंट वाले फ्लैट जूते पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।
ऐंकल बूट्स
आकर्षक और फैशनेबल बूट्स को आप पूरे साल या यूं कहें कि साल के किसी भी समय पहन सकती हैं। आप इसमें कम्फर्टेबल भी महसूस करेंगी और ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगा। आप अपनी पसंद के ऐंकल बूट्स के साथ स्कर्ट को पेयर कर सकती हैं। ये आपको पार्टी लुक भी दे सकता है।
डबल मॉन्क स्ट्रैप ड्रैस बूट्स
डबल मॉन्क स्ट्रैप बूट्स का स्टाइल भले ही कूल है, लेकिन इसका इतिहास काफी पुराना है। लगभग 15वीं सदी में जूतों का स्टाइल अस्तित्व में आया। इस स्टाइल के बारे में कहा गया उस समय के मॉन्क ऐसे शूज पहनते थे। पहले इसमें सिंगल बकल्स होते थे, धीरे धीरे इसमें बदलाव आया और डबल बकल्स स्टाइल आया। डबल मॉन्क स्ट्रैप बूट्स आपको दो तरह का स्टाइल देते हैं, एक तो बूट स्टाइल और दूसरा क्लासिक। यही वजह है कि इन्हें रफ टफ के साथ सॉफिस्टिकेटेड तरीके से भी पेयर अप किया जा सकता है। जींस और सेमी फार्मल्स के साथ डबल मॉन्क स्ट्रैप बूट्स काफी अच्छे लगते हैं।