लॉकडाउन में भी बनाए रखें अपना स्टाइल स्टेटमेंट, दिन के अनुसार करें कपड़ों का चुनाव

By: Priyanka Sat, 11 Apr 2020 3:19:03

लॉकडाउन में भी बनाए रखें अपना स्टाइल स्टेटमेंट, दिन के अनुसार करें कपड़ों का चुनाव

लॉकडाउन के कारण आप कहीं बाहर नहीं जा पा रहीं हैं और घर पर एक जैसे ही कपड़े पहन-पहन के बोर हो गयीं हैं तो हफ्ते के अलग-अलग दिनों के अनुसार अलग-अलग रंग के कपड़ों को पहनकर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखें। रंगों का अपना एक विशेष महत्व है। रंग व्यक्तित्व को निखारते हैं। खुशी का अहसास कराते हैं। मन की भावनाएं भी दर्शाते हैं। कई रोग भी रंगों द्वारा ठीक किए जाते हैं जिन्हें हम कलर थैरेपी के नाम से जानते हैं। आइये जानते हैं किस दिन पहनने चाहिए कौनसे रंग के कपड़े।

lockdown in india,coronavirus in india,fashion tips,style statement,different color clothes every day,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लोकडाउन में अलग-अलग दिन पहनें अलग-अलग रंग के कपड़े, लॉक डाउन, कोरोना वायरस

वाइट फॉर मंडे

सोमवार यानी सौम्य शीतल चंद्रमा का दिन। इसलिए इस दिन का रंग है सफेद, चमकीला या सिल्वर कलर। इस दिन पीच,बेबी पिंक, क्रीम, आसमानी और हल्का पीला भी पहना जा सकता है। लेकिन निर्विवाद रूप से सफेद पहनना शुभ होता है। दिन को खुशनुमा व शांतिपूर्ण चाहते हैं तो सफेद के सिवा कोई दूसरा विकल्प मत सोचिए।

lockdown in india,coronavirus in india,fashion tips,style statement,different color clothes every day,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लोकडाउन में अलग-अलग दिन पहनें अलग-अलग रंग के कपड़े, लॉक डाउन, कोरोना वायरस

रेड फॉर ट्यूसडे

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। जी हां यह दिन बजरंगबली का दिन होता है। इस दिन आर्रेंज या रेड कलर पहनना फायदेमंद होता है। यह रंग दिनभर एनर्जी देता है और दिन को आकर्षक बनाता है। मंगलवार के दिन लाल कपड़े पहनने से भीतरी उत्साह और कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है।

lockdown in india,coronavirus in india,fashion tips,style statement,different color clothes every day,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लोकडाउन में अलग-अलग दिन पहनें अलग-अलग रंग के कपड़े, लॉक डाउन, कोरोना वायरस

ग्रीन फॉर वेडनसडे

तीसरा दिन होता है देवों के देव गणपति का, जिन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है दूर्वा। इसलिए इस दिन हरे कलर का महत्व है। बुध ग्रह स्वयं भी हरे रंग का होता है। अत: जिन लोगों की वाणी में अवरोध हो या जिनकी वाणी कर्कश हो उन्हें हल्का हरा रंग सूट करेगा। लेकिन जो लोग उग्र वाणी के हैं उन्हें श्वेत रंग पहनना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार चन्द्र बुध की माता है और बुध के दोषों का शमन करने के लिए चन्द्र को तेजस्वी बनाना चाहिए। दूसरे शब्दों में चन्द्र से बुध दबता है

lockdown in india,coronavirus in india,fashion tips,style statement,different color clothes every day,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लोकडाउन में अलग-अलग दिन पहनें अलग-अलग रंग के कपड़े, लॉक डाउन, कोरोना वायरस

येलो फॉर थर्स्डे

इस दिन मैं पीले रंग के कपड़े पहनना बिल्‍कुल भी नहीं भूलती हूं। जी हां इस दिन को विष्णु और साईं बाबा का दिन माना जाता है। इन दोनों को ही पीला रंग पसंद होता है। इसलिए गुरुवार को पीला रंग धारण करना फायदेमंद होता है। इसके अलावा सुनहरा नारंगी रंग पहन सकती है। जो महिलाएं पीला रंग पसंद करते हैं वे लोग काफी सामाजिक, मिलनसार और धैर्य रखने वाले हो।

lockdown in india,coronavirus in india,fashion tips,style statement,different color clothes every day,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लोकडाउन में अलग-अलग दिन पहनें अलग-अलग रंग के कपड़े, लॉक डाउन, कोरोना वायरस

पिंक फॉर फ्राइडे

यह देवी मां का दिन होता है, जो सर्वव्यापी जगतजननी हैं। इसलिए यह दिन सभी रंगों का मिक्स या प्रिंटेड कपड़ों का होता है। इस दिन विशेष रूप से गुलाबी के सारे शेड्स और रंगबिरंगे फ्लोरल प्रिंटेड परिधान पहने जा सकते हैं। लंबी धारी वाले, चैक्स और छोटी प्रिंट के कपड़े इस दिन पहनिए और सफलता हासिल कीजिए। इस दिन हमेशा साफ-सुथरे उजले कपड़े पहनना चाहिए।

lockdown in india,coronavirus in india,fashion tips,style statement,different color clothes every day,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लोकडाउन में अलग-अलग दिन पहनें अलग-अलग रंग के कपड़े, लॉक डाउन, कोरोना वायरस

ब्लैक फॉर सैटरडे

शनिवार शनि देव का दिन होता है। यह बात तो हम सभी जानती हैं लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इस दिन गहरा काला, गहरा नीला, गहरा भूरा, गहरा हरा, जामुनी, बैंगनी, जो काला सामान दिखाई दे वैसे रंग के कपडे पहनना अच्छा रहता है। यह सारे रंग आपको आत्मविश्वास और उत्साहित बनाते है और हर क्षेत्र में सफलता प्रदान करते है।

lockdown in india,coronavirus in india,fashion tips,style statement,different color clothes every day,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लोकडाउन में अलग-अलग दिन पहनें अलग-अलग रंग के कपड़े, लॉक डाउन, कोरोना वायरस

गोल्डन फॉर संडे

रविवार को सूर्य देव का दिन कहा जाता है। इस दिन ना केवल आपको सूर्य देव को जल चढ़ाने बल्कि सुनहरा यानि गोल्‍डन रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इस दिन खिले-खिले रंग पहनने से दिन अच्छा गुजरता है और स्वभाव में तेज आता है।तो देरी किस बात की आप भी दिनों के हिसाब से कपड़ों का चुनाव कर एनर्जी से भरपूर रह सकती हैं।
Fashion 2

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com