कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल, खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

By: Ankur Mundra Tue, 18 Aug 2020 9:07:13

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल, खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

महिलाएं अपनी खूबसूरती के लिए कई मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जो निखार को बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन इस मिलावट वाले समय में क्या आप सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जी हाँ, आजकल बाजार में कंपनियों के फेक प्रोडक्ट आने लगे हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप नकली मेकअप प्रोडक्ट की पहचान कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

इंग्रीडिएंट की जानकारी

नामी ब्रांड या फिर असली ब्रांडेड सामान के ऊपर हमेशा सही इंग्रीडिएंट की जानकारी प्रिंट होती है। सामान खरीदते समय देख लें कि अगर उसके ऊपर इंग्रीडिएंट की सही जानकारी नही है तो जरूर वो सामान नकली है।

प्रोडक्ट की गंध और कंसीस्टेंसी

शॉप पर सामान खरीदने के पहले उसे शॉपकीपर से टेस्टर के जरिए टेस्ट कर लें। क्योंकि कई बार जब प्रोडक्ट नकली या पुराने होते हैं तो उनमें ऑयल की गंध आ रही होती है। जैसे मस्कारा या लिपस्टिक को खरीदते समय आसानी से चेक किया जा सकता है।

fashion tips,makeup products tips,fake makeup products ,फैशन टिप्स, मेकअप प्रोडक्ट्स टिप्स, नकली मेकअप प्रोडक्ट

भारी डिस्काउंट

अगर किसी नामी प्रोडक्ट पर बहुत ज्यादा डिस्काउंउट मिल रहा है तो उसके नकली होने के चांस ज्यादा होते हैं। इसलिए अगर ऑनलाइन शॉपिंग के समय इस तरह की छूट मिले तो तुरंत ही प्रोडक्ट के असली वेबसाइट पर जाकर चेक करें।

प्रोडक्ट की पैकेजिंग

मेकअप प्रोडक्ट की खरीदारी के समय ध्यान रखें कि ब्रांडेड सामान की पैकेजिंग भी काफी प्रोटेक्टेड होती है। जिससे कि सामान जल्दी खराब ना हो। उसे अच्छी तरह से सील किया गया होता है। वहीं इन ब्रांडेड सामान पर होलोग्राम भी लगा होता है। साथ ही नकली सामान की पैकेजिंग के कलर से लेकर फॉन्ट साइज, लिखने की स्टाइल और डिब्बे के आकार में फर्क हो सकता है।

मैनुफैक्चरिंग की डेट

मेकअप के सामान की सावधानी से खरीदारी नकली सामान से आसानी से बचा सकती है। सामान खऱीदने के पहले उस पर मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सापयरी डेट चेक करें। साथ ही बार कोड और सीरियल नंबर को भी जरूर देखें। वहीं हमेशा सामान को कंपनी के ऑथरॉइज शाप से ही खरीदना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# एंटीक लुक पाने में आपकी मदद करेगी ये स्टाइलिश स्लीव्स

# ऑफिस के लिए बेस्ट रहेगी ये 5 हेयर स्टाइल, मिलेगा बेहतर लुक

# ये नेकपीस लगाएगा आपकी साधारण ड्रेस में स्टाइल का तड़का

# नथ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन देंगे दुल्हन को आकर्षक रूप

# फंक्शन के अनुसार करें कॉकटेल रिंग्स का चुनाव

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com