लॉकडाउन में घर पर ही दें आईब्रो को सही शेप, जानें तरीकें
By: Priyanka Wed, 08 Apr 2020 5:44:22
हरे की सुंदरता में आपके आईब्रोज का एक बड़ा रोल होता है। आईब्रोज न सिर्फ आपके आंखों को शेप देती हैं, बल्कि चेहरे के लुक को कंप्लीट बनाती हैं। पहले के समय में भले समझा जाता था कि आईब्रोज पर ध्यान देना सिर्फ लड़कियों का काम है, लेकिन आज के समय में लड़के-लड़कियां सभी अपनी आईब्रोज पर ध्यान देते हैं। अच्छी तरह से ग्रूम किए हुए आईब्रोज के कारण आपमें कॉन्फिडेंस आता है। आपको पतली आईब्रोज पसंद हों या घनी, लेकिन इनका सही शेप में होना बहुत जरूरी है। लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें और मार्केट बंद हैं। वहीं ब्यूटी पार्लर भी बंद होने से महिलाएं काफी परेशान हैं। जिसमें वो अपनी आईब्रो और अपरलिप्स को लेकर काफी परेशान हैं। इसी बीच आज हम आपको बताएं कि आप घर पर रहकर कैसे अपनी आईब्रो को प्रोपर शेप दे सकते हैं।
डरें नहीं
हो सकता है आपको आपके सलून या पार्लर वालों ने ये समझाया हो कि आईब्रोज को अपने से सेट नहीं करना चाहिए। मगर ये कोई ऐसा काम नहीं है, जिसके लिए आपको बहुत अधिक सोचना पड़े। हां, थोड़ी सावधानी जरूरी है, क्योंकि बात चेहरे की है। अगर आप बहुत अधिक चिंतित होकर या कॉन्शियस होकर ये काम करेंगे, तो गलती की संभावना बढ़ेगी।
चेहरे को साफ करें
आईब्रोज को बनाने की शुरुआत से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए। अगर आपने कोई क्रीम, मेकअप या कुछ और चेहरे पर लगा रखा है, तो सबसे पहले इसे साफ कर लें, ताकि आपको इस बात का सही अंदाजा लग सके कि कितने ब्रोज निकालने हैं। इसके लिए पूरा चेहरा धोने की जरूरत नहीं है। आप क्लींजिंग वाइप की मदद से या मेकअप रिमूवर से चेहरे को साफ कर सकती हैं।
आई ब्रो पेंसिल की मदद लें
इसके लिए आप सबसे पहले अपनी आई ब्रो को पेंसिल की मदद से शेप दें। जिससे आपको आइडिया हो जाएगा कि आपको कितने एक्सट्रा बाल हटाने हैं। इसके बाद ब्रश की हेल्प से एक्सट्रा बालों को एक लाइन में सेट करें और कैंची या पल्कर की मदद से एक्सट्रा बालों को हटाएं।
ज्यादा छेड़छाड़ न करें
इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी आईब्रो को साथ ज्यादा छेड़छाड़ न करें और अगर आपकी आईब्रो ज्यादा खराब है तो पार्लर जाकर ही थ्रेडिंग करवाए। वहीं आपकी अगर ज्यादा नहीं खराब है तो आप इस तरीके से अपनी आईब्रो को सेट कर सकती हैं।
आईब्रो ट्रिमिर या प्लकर लें
आईब्रोज को सेट करने के लिए खास आईब्रो ट्रिमर्स आते हैं। ये आपको थोड़ा मंहगे लग सकते हैं, मगर बार-बार पार्लर में जाकर आईब्रो सेट करवाने के पैसे देने से बेहतर है कि आप एक बार खुद ही ये ट्रिमर खरीद लें। ट्रिमर से आईब्रोज को ट्रिम करने पर स्किन कटने का खतरा भी नहीं रहता और सेटिंग भी अच्छे से होती है। लेकिन अगर आपके पास ट्रिमर नहीं है, तो आप प्लकर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पुरुषों को यहां ध्यान देने की जरूरत है कि उनके दाढ़ी के लिए बनाए गए ट्रिमर्स या शेवर्स इसमें काम नहीं आते हैं।