बालों को संवारने के लिए उपलब्ध है कई वैराइटी की कंघियां, जानें आपके लिए कौनसी रहेगी बेस्ट

By: Ankur Thu, 17 Sept 2020 2:55:40

बालों को संवारने के लिए उपलब्ध है कई वैराइटी की कंघियां, जानें आपके लिए कौनसी रहेगी बेस्ट

आपके लुक को आकर्षक और डिफरेंट बनाने के लिए बालों को संवारने की जरूरत पड़ती हैं। बालों की शैली को बदलने और विभिन्न हेयर स्टाइल बनाने के लिए कंघी का इस्तेमाल तो होता ही हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं की कंघियां भी कई तरह की होती हैं जो अपनी विशेषता से आपके बालों की देखभाल करते हुए उन्हें संवारने का काम करती हैं। बाल के प्रकारों की तरह ही उनके लिए समुचित कंघी का इस्तेमाल किया जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको विभिन्न प्रकार की कंघियों और उनके प्रयोग के बारे में बताने जा रहे हैं।

बड़े दांतों वाली कंघी : यह उलझे बालों को सुलझाने में मदद करता है,जिससे बाल टूटने और गिरने से बचते हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,types of combs,combs benefits,combs according to hair ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, कंघियों के प्रकार, कंघियों के फायदे, बालों के अनुसार कंघियां

फाइन टूथ टेल कॉम्ब : यह कघी नॉर्मल कंघी की के जैसी ही लगती है। लेकिन इसके प्वाइंट लंबे और सॉफ्ट होते हैं। ऐसी कंघियों का इस्तेमाल बालों को अलग लुक देने और बालों को दो भागों में विभाजित करने के लिए भी किया जाता है।

टीजिंग कॉम्ब : बालों को फैलाने और बिखेरने के लिए ऐसी कंघी का प्रयोग किया जाता है।

मेटेल पिंस के साथ स्टाइलिंग कॉम्ब : ये कंघी रेशमी बालों को स्टाइल देने के लिए प्रयोग की जाती है।

कटिंग कॉम्ब : कटिंग के लिए प्रयोग किए जाने वाले कॉम्ब को कटिंग कॉम्ब के नाम से जाना जाता है। डिफरेंट कट्स के लिए कटिंग कॉम्ब की जरूरत होती है। छोटे बालों के स्‍टाइल के लिए भी इस कॉम्‍ब का इस्‍तेमाल किया जाता है।

पिक्स : बालों को अलग शैली देने और बालों को ऊपर की ओर उठाने के लिए पिक्स का प्रयोग किया जाता है।

fashion tips,fashion tips in hindi,types of combs,combs benefits,combs according to hair ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, कंघियों के प्रकार, कंघियों के फायदे, बालों के अनुसार कंघियां

अलग-अलग धातुओं से बनने वाली कंघिया

प्लास्टिक कॉम्ब
: प्लास्टिक से बनने वाली कॉम्ब बहुत आम है। आमतौर पर इनका प्रयोग सभी करते हैं। यह बहुत ही सस्ती होती है और आसानी से पानी से धुल जाती हैं। इनको आसानी से हैंडल किया जाता है। अगर आप ट्रांसप्लांट कंघी लेते हैं तो आपको इसे साफ करने में आसानी होगी।

मेटालिक कॉम्ब : ऐसी कॉम्ब मेटल से बनी होती है जैसे कि एलुमिनियम से। ये कंघी बहुत ही मुलायम, पानी से आराम से धुलने वाली होती हैं और ये बहुत जल्दी से टूटती भी नहीं है। ये एक अच्छा स्टाइल देने के लिए बढि़या कंघी है। इतना ही नहीं से कंघी बालों को सीधा करने और कटिंग के दौरान भी प्रयोग की जाती है।

बोन्स कॉम्ब : ये कंघी जानवरों की हड्डियों से बनी होती है। ये बहुत खर्चीली होती है। हालांकि इसके अलावा भी बाजार में और कई अच्छी कंघी मौजूद हैं। हालांकि बोन्स कॉम्ब कई वैराइटी में मौजूद होती है जो कि बहुत महंगी होती है।

हॉर्न्स कॉम्ब : ये कंघियां पशुओं के सींग से बनती हैं। ये बहुत महंगी होती हैं। इन्हें पानी से नहीं धोया जाता यानी ये पानी में खराब हो सकती हैं। इतना ही नहीं ये कंघी बहुत चिकनी होती है और कोमल बालों के लिए बहुत अच्छी होती है।

वूडन कॉम्ब : ये कंघी कई स्टाइल में आती है। इन्हें नेचुरल कॉम्ब भी कहा जाता है। इससे बाल बहुत आसानी से बनते हैं। इस कॉम्ब को पानी में साफ नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़े :

# कहीं आप भी तो नहीं करती ये 4 हेयरस्टाइल, कमजोर हो रही बालों की जड़ें

# बनारसी साड़ी बनेगी बेहतर ब्राइडल आउटफिट, आजमाए ये स्मार्ट और मॉडर्न टिप्स

# गॉर्जियस लुक के साथ सामने आई रश्मि देसाई, हर कोई बना इनका दीवाना

# साडी पहनते समय ना करें ये 5 गलतियां, खराब होता हैं आपका स्टाइलिश लुक

# मौनी रॉय का यह समर लुक काफी बोल्ड, नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com