
झुमकों को महिलाओं का सबसे प्रिय और महत्वपूर्ण गहना माना जाता है। क्योंकि इन्हीं से उनकी खूबसूरती निखर कर आती है । आज से सालों पहले नानी दादी के जमाने से चली आ रही ये जूलरी आज भी उतनी ही ट्रेंड में है भले ही उनका आकार और बनावट बदल गया है। पहले ये केवल सोने या चांदी में बनाए जाते थे लेकिन आजकल सोने, चांदी, डायमंड, कुंदन, और अन्य धातुओं में भी आने लगी है। जिनका साइज़ और डिजाईन आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते है।इन दिनों ओवरसाइज्ड झुमकों का ट्रैंड खूब चलन में हैं जिसे न केवल ब्राइड्स बल्कि गर्ल्स पार्टीवियर के साथ फॉलो कर रही हैं। झुमके के साथ एक तो ट्रैडीशनल लुक मिलता है, दूसरा यह बोल्ड लुक भी देेते हैं। आइए जानते हैं, कुछ ऐसे फैशनेबल और ट्रैंडी ज्वैलरी डिज़ाइन्स के बारे में जिन्हें पहनने के बाद आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

लेयर्स झुमका
आजकल थ्री लेयर झुमके ट्रेंड में हैं। इसमें एक के बाद एक तीन झुमकियां आपस में जुड़ी हुई होती हैं, जो देखने में बहुत अच्छी लगती हैं। सेलिब्रिटीज से लेकर आम महिलाएं तक इन्हें कैरी कर रही हैं। पिछले दिनों शिल्पा शेट्टी ने भी एक रियालिटी शो में थ्री लेयर झुमके पहने थे। फेस्टिव सीजन के लिए तो यह परफेक्ट ईयररिंग ऑप्शन हो सकते हैं और आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा सकते हैं। तो आप भी अपनी पसंद के थ्री लेयर झुमके सेलेक्ट कीजिए और अपने लुक को खास बना लीजिए।

झुमका विद कवरिंग ईयर
ये झुमका साइज में काफी बड़ा होता है जो पूरे कान को ढके रखता है।इसमें बिच में एक बढ़ा मोती और चारो तरफ डायमंड या कुंदन से बनी डिफरेंट डिज़ाइन होती है।

बाली झुमका
बाली झुमके का डिजाइन बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया होता है. यह 2 लेयर्स में जुड़ा होता है। ऊपर से गोल बाली की तरहऔर इस लेयर में झुमका अटेच होता है। इस झुमके को आप ट्रेडीशनल कपड़ो के साथ ही पहन सकती है।

मीनाकारी झुमका विद जेम स्टोन्स
मीनाकारी झुमका काफी खूबसूरत होता है। इन झुमकोंका डिजाइन होता तो सिंपल है लेकिन इस पर किए गए मीना और स्टोन्स के वजह से इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है।इसकी सबसे खास बात यह है की आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं और किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं।

ऑक्सिडाइज सिल्वर झुमका
ऑक्सिडाइज सिल्वर मैटीरियल में भी बहुत अट्रैक्टिव झुमकियां आती हैं। इसमें एक लंबी चेन में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर तीन छोटी-छोटी झुमकियां लगी होती हैं। साथ ही इसमें रंग-बिरंगे मोती भी लगे होते हैं। इन झुमकियों को ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ टीमअप करेंगी तो कमाल का लुक मिलता है।














