इन टिप्स की मदद से लम्बे समय तक टिका रहेगा काजल, आइये जानें

By: Priyanka Sat, 04 Jan 2020 5:28:16

इन टिप्स की मदद से लम्बे समय तक टिका रहेगा काजल, आइये जानें

आपकी आँखों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने में काजल बहुत जरूरी है । हर लड़की को काजल लगाना पसंद होता है और जिस किसी की भी नजर ऐसी काली खूबसूरत आंखों पर जाती है वह देखे बिना रह नहीं पाता। काजल और लाइनर से देखने में तो खूबसूरत लगते हैं लेकिन इन्हें लगाने में उतनी ही मुश्किल होता है। कई बार ऐसा होता है कि काजल लगाने के कुछ वक्त बाद ही ये फैल जाता है और आपका लुक खराब नजर आने लगते हैं। अगर आप भी इसे फैलने से बचाना चाहती हैं, तो इसे लगाते वक्त कुछ टिप्स फॉलो करें।

kajal enhances the beauty of eye,tips to prevent kajal from smudging,kajal,kaljal smudgeing,fashion tips,beauty tips ,फैशन टिप्स, काजल, काजल ज्यादा समय तक आपकी आंखो की खूबसूरती बढ़ाये इसके लिए ट्राय करें ये टिप्स

टिशू पेपर या कॉटन बॉल का करें यूज़

काजल लगाने के बाद अगर आंख से आंसू आ रहा हो तो उसे हाथों से न पोंछे बल्कि टिशू पेपर या कॉटन बॉल को आंखों के कोने के पास लगाकर कुछ देर रखें। आखों पर हाथ बिल्कुल न लगाएं। एक बार आंखों में मोटा काजल लगाने के बाद उसे छुएं नहीं, वरना वह पूरी तरह से फैल सकता है।

क्लीन्जर का करें यूज़

चाहे आईमेकप करना हो या काजल लगाना हो आंखों की आस-पास की स्किन साफ करना जरूरी होता है। काजल लगाने से पहले आईलिड्स और आस-पास की स्किन को क्लीन्जर से अच्छी तरह पोंछ लें। इससे गंदगी और ऑयल निकल जाएंगे।

kajal enhances the beauty of eye,tips to prevent kajal from smudging,kajal,kaljal smudgeing,fashion tips,beauty tips ,फैशन टिप्स, काजल, काजल ज्यादा समय तक आपकी आंखो की खूबसूरती बढ़ाये इसके लिए ट्राय करें ये टिप्स

काजल खरीदते समय ध्यान रखें

काजल न फैले इसके लिए अच्छी कंपनी का लॉन्ग स्टे काजल इस्तेमाल करें। काजल लगाने के बाद वाटर लाइन के बाहर कॉम्पैक्ट या ब्लैक आईशैडो से लगाकर अपने रिंग फिंगर से हल्का सा मर्ज कर दें। इस तरह काजल इधर-उधर फैलेगा नहीं। जेल बेस्ड काजल, रोल ऑन या पेंसिल काजल बेस्ट होता है।

सही तरीके से लगाएं काजल


इसे फैलने से बचाने के लिए सही तरीके से लगाना भी जरूरी होता है। हमेशा काजल आंखों के बाहर के किनारों से लगाना शुरू करते हुए अंदर की तरफ जाएं। इसे कभी भी आंखों के अंदरूनी कोने से ना मिलाएं। इससे थोड़ी दूरी रखें।

पाउडर का करें यूज़

काजल लंबे समय तक आंखों पर टिका रहे इसके लिए अपनी आंखों के बाहरी कोनों पर अच्छी तरह पाउडरिंग करें ताकि बाहरी कोने ड्राई हो जाएं। उसके बाद काजल लगाएं या फिर काजल लगाने के बाद एक पतले ब्रश से थोड़ा सा न्यूट्रल टोन का आईशैडो लेकर नीचे वाली आइलिड पर हल्के से फैला लें, ताकि काजल जल्दी सूख जाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com