
मेहंदी भारतीय त्योंहारों का एक अभिन्न अंग हैं, क्योंकि कोई भी शादी या त्योंहार हो महिलाओं के द्वारा शगुन के तौर पर मेहंदी लगाई ही जाती हैं। हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी की डिज़ाइन विशेष हो ताकि वह सभी को अपनी ओर आकर्षित करें। हाथों की मेहंदी के लिए तो कई डिज़ाइन मिल जाते हैं, लेकिन ज्यादा दिक्कत आती हैं पैरों की मेहंदी के डिज़ाइन के चुनाव के समय। आपकी इस परेशानी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे डिज़ाइन, जो आपके हाथों के साथ पैरों को भी सुन्दर दिखाए। तो आइये जानते हैं पैरों के लिए मेहंदी के ये डिज़ाइन।
* दुलहन की मेहंदी
जब बात दुल्हन के पैरों को सजाने की आती है तो सबसे अच्छा ये होता है कि कोई ऐसा मेहंदी का डिजाइन लगाया जाए जीससे उसके सारे पैरों को कवर किया जा सके। पर कई बार ऐसा हो जाता है कि पूरे पैरों को कवर करने के लिए कोई अच्छा डिजाइन नहीं मिल पाता है। तो ऐसे में आप कोई ऑथेनटिक डिजाइन उठा सकती है जो आपके पूरे पैरो को भी कवर करेगा और शादि के अवसर पर आपके पैरो की शोभा को भी बड़ाएगा।

* वन साइड डिजाइन
अगर आप एक अलग ही अंदाज में मेहंदी लगाना पसंद करती है तो आप इस डिजाइन का प्रयोग कर सकती हैं। इस डिजाइन को पैरों में आगे से लगाने के स्थान पर पिछे से लगाया जाता है तथा पैरों के एक ही तरफ लगाते हैं। अगर आप सोच रहे है कि ऐसा डिजाइन तो बहुत बेकार लगेगा तो ऐसा नहीं है ये डिजाइन काफी अच्छा लगाता हैं। इतना ही नहीं ये डिजाइन आजकल काफी फैंशन में भी है और लड़कियों को काफी पसंद भी आ रहा हैं।

* ग्लिटरी डिजाइन
अगर आप किसी अलग ही स्टाई में मेहंदी लगाना चाहते है तो आप अपनी मेहंदी में ग्लिटर का प्रयोग कर सकती हैं इससे आपकी मेहंदी काफी अच्छी लगेगी। वैसे आप इसके लिए अलग-अलग रंग के ग्लिटर का भी प्रयोग कर सकते है इससे आपकी मेहली का डिजाइन ओर निखर जाएगां। ये डिजाइन वैसे ज्यादा तर हाथों के लिए ही बनाये जाते है पर इस तरह के डिजाइन पैरों पर भी काफी अच्छे लगते हैं।

* राउंड डिजाइन
अगर आप एक ऐसा डिजाइन खोज रही है जो आपके पैरों की खूबसूरती को बड़ने के साथ-साथ ज्यादा बरा-बरा सा भी ना लगे तो आप इस तरह के डिजाइन को बना सकती हैं। यह आपके पैरों पर काफी अच्छा लगेगा। इतना ही नहीं राउंड डिजाइन बनाने मे काफी आसान होता हैं साथ ही यह एक सरल से डिजाइन से शुरू होता हुआ आपके पैरों को कवर कर लेता हैं। इस डिजाइन में आप एक या दो राउड डिजाइन बना कर अपने डिजाइन को बड़ा भी सकते हैं।














