आर्टिफिशियल ज्वैलरी के इन आइडियाज से बनाए खुदको स्टाइलिश, पाएंगी कूल लुक

By: Ankur Thu, 25 July 2019 7:01:34

आर्टिफिशियल ज्वैलरी के इन आइडियाज से बनाए खुदको स्टाइलिश, पाएंगी कूल लुक

सजना-संवरना हर महिला का हक़ माना जाता हैं और अपने रूप में निखार लाने के लिए महिलाएं कई तरह से श्रृंगार करती हैं. इस श्रृंगार में उनको आकर्षक दिखने के लिए ज्वैलरी की भी जरूरत पड़ती हैं। आजकल अपने कपड़ों की मैचिंग के अनुसार आप आर्टिफिशियल ज्वैलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब पहले की तरह जरूई नहीं है कि सोने-चाँदी के आभूषण ही पहने जाए। अब इनकी जगह आर्टिफिशियल ज्वैलरी लेने लगी हैं। आज हम आपके लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी से जुड़े कुछ आइडियाज लेकर आए हैं जो आपको स्टाइलिश बनाने के साथ ही कूल लुक दे। तो आइये जानते हैं इन फैशन आइडियाज के बारे में।

ज्यादा कॉम्बीनेशन से बचें
आप एक साथ बहुत सारे ज्वैलरी केवल इसलिए पहनना चाहते हैं क्योंकि आपके पास बहुत सारे ज्वैलरी हैं तो बिल्कुल भी ऐसा ना करें। एक टाइम में एक सिम्पल सा नेक पीस और एक ब्रेसलेट काफी है। अगर हैवी नेकलेस पहन रहे हैं तो ईयरिंग हैवी ना करें। और अगर ईयरिंग हैवी पहनने वाले हैं तो नेकलेस हैवी ना रखें।

fashion tips,fashion tips in hindi,artificial jewelry,artificial jewelry ideas,stylish look by artificial jewelry ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, आर्टिफिशियल  ज्वैलरी, आर्टिफिशियल  ज्वैलरी के आइडियाज, स्टाइलिश लुक के टिप्स

ऑप्शन में रखें विंटेज ज्वैलरी
दुनिया कितनी भी आगे बढ़ जाए लेकिन फैशन वर्ल्ड का प्यार और ऑब्सेशन विंटेज ज्वैलरी के लिए कभी कम नहीं होगा। क्योंकि वर्तमान में कितनी भी फंकी फैशन आ जाए या कितने भी महंगे ज्वैलरी आ जाए। दशकों पहले बनी ज्वैलरी आपके पास नहीं हो सकती, लेकिन अगर आपको उस तरह की ज्‍वैलरी पहनने का शौक है तो आर्टिफिशियल ज्‍वैलरी की तरफ जायें। यकीन मानिये इसे पहने के बाद आपको रॉयल होने का एहसास होगा।

नेक पीस को हाथ में पहनें
नेक पीस को गले में पहनने की जगह हाथ में पहनें. इसमें केवल अपने हाथों को हाइलाइट करें। गले में कुछ ना पहनें। ये आपको काफी स्टनिंग और अलग लुक देगा। इसे बीच आउटफिट के साथ कैरी करना अच्छा लगेगा। यदि क्लब पार्टी में शामिल हो रही हैं तो एक बार यह एक्सपेरिमेंट जरूर करें।

fashion tips,fashion tips in hindi,artificial jewelry,artificial jewelry ideas,stylish look by artificial jewelry ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, आर्टिफिशियल  ज्वैलरी, आर्टिफिशियल  ज्वैलरी के आइडियाज, स्टाइलिश लुक के टिप्स

मैचिंग ज्वैलरी
आमतौर पर कोशिश यह की जाती है कि ज्वैलरी आउटफिट के कलर से मैच करती हो। यदि आप हल्के रंग के कपडे पहन रही हैं तो लाइटवेट ज्वैलरी कैरी करती हैं। लेकिन इस परंपरागत तरीके से अलग यदि मुलायम, डेलीकेट ड्रेस और टॉप के साथ नेक पीस पहने को यह आपको डिफरेंट लुक देंगे। जरूरी नहीं की डेनिम के साथ सिंपल ही दिखा जाए। बल्कि इसे साथ बडे साइट के स्टोन वाली ज्वैलरी कैरी की जा सकती है। मोती तो ऐसे मामले में बहुत काम आता है। मोती के नेक पीस, ब्रेसलेट और ईयरिंग सभी कुछ टॉप और शॉर्ट ड्रेस के साथ फबते हैं।

क्वालिटी का रखे ध्यान
केवल इसी कारण की ज्वैलरी आर्टीफिशियल है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसकी क्वालिटी खराब है। बट्लर और विल्सन स्पेशलाइज कंपनी की आर्टीफिशियल ज्वैलरी की क्वालिटी काफी हाई होती है। इसके लिए अन्य फेक ज्वैलरी से भले ही थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। लेकिन कोई नहीं इसकी क्वालिटी के सामने ये प्राइज कोई मायने नहीं रखती।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com