लॉकडाउन के इस खाली समय में बने प्रोडक्टिव, बालों की ये हेयर स्टाइल करें ट्राई

By: Priyanka Tue, 12 May 2020 4:31:21

लॉकडाउन के इस खाली समय में बने प्रोडक्टिव, बालों की ये हेयर स्टाइल करें ट्राई

अधिकतर लोग अपने बालों की एक ही हेयरस्टाइल रखते हैं। रोज़ाना एक ही तरह की हेयरस्टाइल बनाते बनाते कई बार बालों को भी नुकसान होता है और साथ ही साथ हम बोर भी हो जाते हैं। भारत इन दिनों लॉकडाउन के समय में है और हम सभी अपने - अपने घरों में, तो क्यों न इस समय कुछ प्रोडक्टिव किया जाए। अपने बालों की केयर करने के साथ-साथ उनकी स्टाइलिंग के लिए भी कुछ खास किया जाए। हर जिंदगी की एक पहल है इस लॉकडाउन के समय आपको नए और प्रोडक्टिव तरीके बताने की जिससे ये समय आप खुद की केयर और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने में बिताएं।

hair styles,unique hair styles,easy hair styles,fashion tips,fashion trends,trendy hair styles ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, घर में रहकर बालों की ये हेयर स्टाइल करें ट्राय

कर्ली हेयर

सबसे पहले बालों को अच्छी तरह शैंपू कर लें। बालों की जड़ों में वॉल्यूमाइज़र लगाकर सेक्शन में बांटें। अब बालों को कर्लर मशीन से कर्ल करना शुरु करें। हेयर स्प्रे से लुक पूरा किया जा सकता है। पोल्का डॉट्स वाला हेयर बैंड लगाएं। बालों को खुला छोड़ें या हाई पोनीटेल बनाएं।

hair styles,unique hair styles,easy hair styles,fashion tips,fashion trends,trendy hair styles ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, घर में रहकर बालों की ये हेयर स्टाइल करें ट्राय

मॉर्डन मेसी बन

इसके लिए सबसे पहले बालों को एक पोनीटेल में बांध लें। पोनीटेल हाई होनी चाहिए और साथ ही साथ इसे इतना टाइट मत कीजिएगा कि सिरदर्द होने लगे। अब पोनीटेल वाले अपने बालों को ट्विस्ट करें और राउंड बनाएं। जहां पर आपने रबरबैंड या स्क्रंची लगाया है उसके चारों और लपेट लें। इसे हमें नॉर्मल स्लाइड पिन नहीं बल्कि जूड़ा पिन से बांधना है। ऐसा करने पर आपके बालों के टूटने का खतरा भी कम होगा और साथ ही साथ बाल पफी भी लगेंगे।

hair styles,unique hair styles,easy hair styles,fashion tips,fashion trends,trendy hair styles ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, घर में रहकर बालों की ये हेयर स्टाइल करें ट्राय

लो पोनी

बालों की ये हेयरस्टाइल फटाफट और ग्रेसफुल लुक देती है। इसे बनाने के लिए बस बालों को हल्का सा स्ट्रेट कर लें। इसके बाद इन्हें सेंटर पार्टिशन या साइ़ड पार्टिशन में बांट लें। सारे बालों को एक साथ इकट्ठा कर उनमें नीचे की तरफ रबर बैंड लगा लें। आप चाहें तो रबर बैंड में कुछ कलाकारी कर लुक को अलग कर सकती हैं।

hair styles,unique hair styles,easy hair styles,fashion tips,fashion trends,trendy hair styles ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, घर में रहकर बालों की ये हेयर स्टाइल करें ट्राय

ट्विस्ट एंड पिन

इसके लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें। अब अपने बालों के सामने की ओर से लगभग एक इंच का पार्टीशन बनाएं और उसे ट्विस्ट करते हुए कान के ऊपर लगाएं। पिन्स किसी भी तरह से लगा सकती हैं। ये दिखने में आसान है, लेकिन कई लोग इसे सही से बना नहीं पाते हैं। तो आप प्रैक्टिस करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com