दुल्हन अपनी शादी की हर रस्म को बनाए यादगार, मदद करेंगे ये फैशन टिप्स

By: Priyanka Fri, 08 Nov 2019 5:52:28

दुल्हन अपनी शादी की हर रस्म को बनाए यादगार, मदद करेंगे ये फैशन टिप्स

हमारे देश में शादी का जश्न किसी त्योहार से कम नहीं होता है और आजकल तो वैसे भी भव्य शादियों का ट्रेंड हैं। शादी में दुल्हन ही सबके आकर्षण का केंद्र होती है और ऐसे में उसका खास नजर आना बहुत जरूरी होता है। शादी के दिनो में हर रोज कोई ना कोई रस्म जरूर होती है और हर रस्म के लिए हर लड़की कुछ खास तैयारी करती है। हर रस्म के लिए एक खास रंग और खास ड्रेस होनी चाहिए अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं और शादी के अलग-अलग मौकों पर अपने लुक को लेकर अब भी कुछ तय नहीं कर पाई हैं तो ये टिप्स आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं।

different looks for different wedding ceremonies,wedding ceremonies,wedding season ,शादी की रस्में, शादी की रस्मों के हिसाब से पहने कपड़े, शादी सीजन, फैशन टिप्स

हल्दी का रंग झलके कपड़ो में

हल्दी की रस्म शादी की सबसे जरूरी और रंगीन रस्मों में से एक है। इस मौके पर आप चाहें तो हल्के मिरर वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी का रंग हल्का पीला या ऑरेंज हो तो ज्याा बेहतर होगा। ऐसी साड़ी के साथ मल्टी-कलर ब्लाउज कैरी करें। बालों को कर्ली लुक या स्ट्रेट लुक दे सकती हैं।

different looks for different wedding ceremonies,wedding ceremonies,wedding season ,शादी की रस्में, शादी की रस्मों के हिसाब से पहने कपड़े, शादी सीजन, फैशन टिप्स

मेहँदी के दिन दिखे ख़ास

अनारकली कुर्ते और सूट अभी फैशन में हैं और आप चाहें तो मेहंदी की रस्म के मौके पर स्लीवलेस अनारकली कुर्ते के साथ एथनिक लॉन्ग स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके अलावा पटियाला और शेरवानी पैटर्न के साथ प्लाजो या शरारा भी ट्रेंड में है। मेहंदी के मौके पर मैशी बन या फिर हाई बन बना सकते हैं लेकिन मेकअप लाइट ही रखें।

different looks for different wedding ceremonies,wedding ceremonies,wedding season ,शादी की रस्में, शादी की रस्मों के हिसाब से पहने कपड़े, शादी सीजन, फैशन टिप्स

यादगार बन जाए संगीत की रात

संगीत के मौके पर आप साड़ी, गाउन या फिर कुछ फ्यूजन ड्रेस चुन सकती हैं। यह दिन खुलकर एंजॉय करने का है ऐसे में आप इस दिन फैशन के साथ ही कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखें।

different looks for different wedding ceremonies,wedding ceremonies,wedding season ,शादी की रस्में, शादी की रस्मों के हिसाब से पहने कपड़े, शादी सीजन, फैशन टिप्स

शादी की रात लेहंगा हो पहली पसंद

आज के दिन किसी भी एक्सपेरिमेंट और नए लुक को ट्राई करने से बचें। लहंगे की बात करें तो ए लाइन और फिश कट लहंगा फिर से चलन में है। आप चाहें तो पारंपरिक घेरदार लहंगा भी पहन सकती हैं। यह कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। मेकअप अगर वॉटरप्रूफ हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि यह बहुत लाइट होता है और इससे चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है।

different looks for different wedding ceremonies,wedding ceremonies,wedding season ,शादी की रस्में, शादी की रस्मों के हिसाब से पहने कपड़े, शादी सीजन, फैशन टिप्स

रिसेप्शन का डिफरेंट लुक

शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में भी खास नजर आना जरूरी है। इस दिन के लिए एथनिक इवनिंग गाउन या फिर पार्टी-वियर फुल लेंथ ड्रेस भी पहनी जा सकती है। आप लहंगा साड़ी और सूट गॉउन का चुनाव भी कर सकती हैं। मेकअप में आप अरेबिक मेकअप ट्राई कर सकती हैं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com