शेप वियर दिलाएगा आपको परफेक्ट बॉडी शेप, जरूर करें ट्राई

By: Priyanka Tue, 28 Apr 2020 4:24:04

शेप वियर  दिलाएगा आपको परफेक्ट बॉडी शेप, जरूर करें ट्राई

परफेक्‍ट फिट दिखने की चाह किस लड़की को नहीं होती। अट्रैक्‍टिव लुक देने के लिए आजकल लड़कियां शेपवियर का इस्‍तेमाल करती हैं। एक अच्छा शेपवियर ना केवल आपकी बॉडी की कमियों को छुपाता है बल्कि बॉडी की बनावट के अनुरूप ढलकर सुंदरता को निखारता है। आजकल जो ट्रेंडिंग है वही हिट है। लेकिन फिर भी आपकी समझ-बूझ आपकी ड्रेसिंग में बहुत सुधार लाती है। आपके स्लिम लुक में इसका बहुत बड़ा योगदान होता है। मार्केट में इनके अनेक विकल्प हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार पैरों, हिप्स, कमर, पेट व थाइज किसी को भी स्लिम दिखाने वाले शेपवियर का चुनाव कर सकती हैं।

perfect body shape,shape wears,different shape wear,shape wear for thighs,shape wear for tummy,fashion tips ,फैशन टिप्स, परफेक्ट बॉडी शेप के लिए ट्राई करे शेप वियर ,  शेप वियर

क्या है शेपवियर

महिलाओं के लिए ख़ासतौर पर यह जानना ज़रूरी है कि शेपवियर क्या होता हैॽ ऐसा नहीं है कि इसका प्रयोग पुरुष नहीं कर सकते हैं। लेकिन महिलाओं के लिए इसकी डिमांड ज़्यादा रहती है। कई बार किसी ड्रेस को पहनते समय महिलाएं सहज नहीं होती हैं। वह अपने बढ़े हुए वज़न से परेशान रहती हैं।अगर आप शेपवियर को यूज़ करती हैं तो कम समय में ही स्लिम दिख सकती हैं। वैसे यह एक तरह के इनर वियर हैं। इन्हें आप अपनी ड्रेस के मुताबिक अंदर पहन सकती हैं। इससे आपको अपनी लटकी हुई चर्बी को छिपाने में मदद मिलती है।

perfect body shape,shape wears,different shape wear,shape wear for thighs,shape wear for tummy,fashion tips ,फैशन टिप्स, परफेक्ट बॉडी शेप के लिए ट्राई करे शेप वियर ,  शेप वियर

ट्रेंड में हैं साड़ी शेपवियर

साड़ी शेपवेयर इस तरह तैयार किया जाता है कि ये आपके टमी, थाइज के पास मौजूद एक्सट्रा फैट को दबाकर आपको स्लिम दिखाता है। साथ ही इसमें एक वेस्टबैंड होती है, जो साड़ी के प्लीट्स को जगह पर बनाए रखता है और इसके साइड में मौजूद स्लीट से आपको चलने फिरने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं आती । साड़ी के अलावा ये मरमेड फिट वाले शेपवेयर बॉडी-हगिंग गाउन से लेकर स्कर्ट तक, परफेक्ट शेप के लिए इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

काफी ट्रेंडी हैं आजकल शेपवियर


कुछ मॉडर्न ड्रेसेस को पहनते समय महिलाएं बॉडी शेपर को यूज़ करती हैं। ऐसा इसलिए होता है कि महिलाएं उस ड्रेस में अजीब न दिखे। मान लीजिये आपका पेट बढ़ा है तो आप उसे कम दिखाने के लिए टमी शेपर को पहनिए। इससे आप कम्फ़र्टेबल होकर अपनी ड्रेस पहन सकती है। इसके अलावा कम्पलीट बॉडी शेपर भी आते हैं जिन्हें आप पहन सकती हैं। इस तरह के शेपवियर आपके शरीर की कमियों को छुपाते हैं।

perfect body shape,shape wears,different shape wear,shape wear for thighs,shape wear for tummy,fashion tips ,फैशन टिप्स, परफेक्ट बॉडी शेप के लिए ट्राई करे शेप वियर ,  शेप वियर

गलत चुनाव हो सकता है खतरनाक

शेपवियर के चयन में आपको सर्तकता बरतनी होगी वरना खूबसूरत दिखने के चक्‍कर में आप परेशानी में न पड़ जाएं। गलत साइज का शेपवियर का चुनाव ड्रेस की खूबसूरती की बिगाड़ने के साथ-साथ यह आपकी बॉडी का भी शेप भी खराब करता है। आपको स्टाइल व कलर ध्यान होगा नहीं तो यह आपकी बॉडी के उभारों को गलत जगहों पर दिखा सकता है। जिससे आपकी शारीरिक खूबसूरती भी कम हो सकती है। इसलिए शेपवियर को खरीदते समय सही चुनाव करना चाहिए।

टमी शेपर जो आपके पेट को अंदर ही रखे


फ्लैट टमी की चाह कौन नहीं रखता है। आप भी चाहती होंगी कि आपका पेट एकदम सपाट दिखे। लेकिन जब इसे कम करने के बारे में सोचती होंगी तो पसीने छूट जाते होंगे। तो भई आप घबराइए नहीं हम बताते हैं कि आप पेट कम कैसे कर सकते हैं। आपको बस पहनना होगा टमी शेपर को। एक ऐसा इनर वियर है जो आपकी टमी को अंदर ही रखता है। आप कोई भी ड्रेस पहनिए इसमें आपका पेट बाहर नहीं दिखेगा।खासकर हम बात करें मॉडर्न ड्रेसेस की। आप इस तरह की ड्रेसेस पर टमी शेपर को आसानी से पहन सकती हैं। इस तरह के शेपवियर आपको अच्छा लुक देते हैं। बल्कि हम तो यह भी कहेंगे कि यह आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com