सिंगल टोन आउटफिट्स का बढ़ रहा चलन, मिलता हैं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

By: Priyanka Mon, 18 May 2020 3:44:26

सिंगल टोन आउटफिट्स का बढ़ रहा चलन, मिलता हैं स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

फैशन की दुनिया में सीज़न के हिसाब से ट्रेंड्स बदलते रहते हैं मगर कुछ ट्रेंड्स ऐसे भी होते हैं जो एवरग्रीन होते हैं। ये ना सिर्फ एफर्टलेस स्टाइलिंग में आपकी मदद करते हैं बल्कि आपके सेलेब्स की तरह शीक, एलिगेंट और क्लासी दिखने में भी मदद करते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड है मोनोटोन या सिंगल टोन आउटफिट्स का। केवल एक रंग के सिर से पैर तक की ड्रेस को पहनना एक कला है, जिसमें महारत हासिल करने के बाद आप खुद को ठाठ-बाट से स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऐसा ही कुछ हाल बॉलीवुड दीवाज़ का भी है जो वाकई बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट तरीकों से वन टोन ड्रेसिंग यानी सिर से पैर तक एक ही रंग के आउटफिट्स में भी खूबसूरती का परचम लहराने से पीछे नहीं रहती हैं।

trend of same color outfits,fashion trends,fashion tips,same color outfit fashion,how to carry same color outfit,fashion tips for wearing same color outfit ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, सेम कलर के आउटफिट्स का ट्रेंड

साड़ी

साड़ी में मोनोटोन ट्रेंड फॉलो करते वक्त याद रखें कि आपकी साड़ी और ब्लाउज़ एक ही रंग या प्रिंट के हों। अगर आप थोड़ी वरायटी चाहती हैं तो आप एक ही कलर के दो अलग-अलग शेड्स की साड़ी और ब्लाउज़ भी साथ में पेयर कर सकती हैं। वरायटी के लिए ब्लाउज़ के डिज़ाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप चाहें तो एक ही कलर में दो अलग-अलग टेक्सचर के फैब्रिक्स में साड़ी और ब्लाउज़ चुन सकती हैं।

सूट

मोनोटोन ट्रेंड सूट्स में भी काफी अच्छा लगता है। आप अपने सूट के अलग-अलग हिस्सों के लिए एक ही कलर के अलग-अलग शेड्स चुन सकती हैं जैसे आप अपनी अनारकली, चूड़ीदार और दुपट्टे के लिए पिंक के अलग-अलग शेड्स चुन सकती हैं। आप थोड़ा और रिच लुक चाहती हैं तो आप एम्ब्रॉयडर्ड या वर्क वाला कुर्ता चुन सकती हैं उसी रंग के चूड़ीदार और दुपट्टे के साथ।

trend of same color outfits,fashion trends,fashion tips,same color outfit fashion,how to carry same color outfit,fashion tips for wearing same color outfit ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, सेम कलर के आउटफिट्स का ट्रेंड

स्कर्ट्स

स्कर्ट्स में इस ट्रेंड को ट्राय करना और भी ज़्यादा आसान लेकिन स्टाइलिश है।आप अपने शिमरी टॉप को उसी कलर की मेटैलिक स्कर्ट के साथ पेयर करें या फिर रवीना टंडन की तरह प्रिंटेड स्कर्ट को उसी कलर के सॉलिड टॉप या शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।

ड्रेस

अगर आप भी ड्रेसेज़ पहन कर काफी कैज़ुअल फील करती हैं और इसे थोड़ा ड्रेसी लुक देना चाहती हैं तो मोनोटन ट्रेंड इसके लिए परफेक्ट है। आप अपनी ड्रेस को उसी के मिलते-जुलते कलर की जैकेट के साथ पेयर करें। आप ये किसी भी तरह की ड्रेस के साथ ट्राय कर सकती हैं और जैकेट की जगह श्रग भी ट्राय कर सकती हैं।

trend of same color outfits,fashion trends,fashion tips,same color outfit fashion,how to carry same color outfit,fashion tips for wearing same color outfit ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, सेम कलर के आउटफिट्स का ट्रेंड

सिंगल टोन आउटफिट्स का बढ़ा फैशन
इस बात में कोई दोराय नहीं कि शीक, क्लासी और एलिगेंट दिखना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन जब सवाल आता है बॉलीवुड की इन हसीनाओं का, तो इनके डिज़ाइनर से लेकर हाई एंड लेबल ब्रांड के कपड़े तक हर कोई इन्हें इनके परफेक्ट लुक देने में लग जाता है। बीते कुछ दिनों में मोनोटोन या सिंगल टोन आउटफिट्स का फैशन बहुत तेजी से बढ़ा है, ऐसे में अगर आप भी मोनोटोन को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहती हैं तो बी-टाउन एक्ट्रेसेस ये लुक्स आपके काम आ सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com