इन टिप्स की मदद से दे नाखूनों को मनचाहा शेप, दिखेंगे आकर्षक

By: Priyanka Thu, 09 Apr 2020 4:33:03

इन टिप्स की मदद से दे नाखूनों को मनचाहा शेप, दिखेंगे आकर्षक

खूबसूरती के लिए जितना समय हम अपने बाल और स्किन को देते हैं अगर उतना ही ध्यान अपने नाखूनों का भी रखे तो हमारे नाखून भी काफी खूबसूरत लगने लगेंगे। नाखून तभी सुंदर होंगे जब वो स्वस्थ भी होंगे। अगर आप भी अपने टूटते नाखूनों या फिर उनकी बेजान रंगत से परेशान हैं तो अब टेंशन छोड़ दीजिए। इन नेल केयर टिप्स के जरिए घर पर ही नाखूनों की अच्छी देखभाल की जा सकती है और मनचाहा शेप मिल सकता है।

nail care tips,beautiful nails,fashion tips,nail art tips,beauty tips ,नेल आर्ट, फैशन टिप्स, ब्यूटी टिप्स, नाख़ून को खूबसूरत दिखाने के टिप्स

एक कोड में लगाएं नेल आर्ट

कोई भी इंसान दोनों हाथों पर नेलपेंट से कलाकारी नहीं दिखा सकता। ऐसे में नेल आर्ट टिप्स नेल डिजाइन के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। प्लास्टिक जिप्लॉक बैग पर अपना डिजाइन ड्रॉ करें और उसे सूखने दें। अब उसे निकाल दें और अपने नेल्स पर चिपका दें। अगर आप अपने नेल्स पर न्यूड कलर भी अप्लाई करती हैं तो इसका भी अपना अलग तरीका है। कोई भी नेल पेंट एक कोड या फिर दो कोड में ही लगाना चाहिए। अगर आप उससे ज्यादा कोड लगाते हैं तो नेलपेंट की शाइनिंग चली जाती है।
ज्यादा समय तक नेलपॉलिश न लगी रहने दें

अगर आप चाहती हैं कि नाखून खूबसूरत बनें तो ज्यादा समय तक अपने नाखूनों पर नेलपॉलिश न लगा रहने दें। नेलपॉलिश कैमिकल्स से बना होता है और ये नाखूनों को नुकसान पहुंचाता है इसलिए नेसपॉलिश लगाने के 2-3 दिनों के बाद उसे जरूर हटा लें।

nail care tips,beautiful nails,fashion tips,nail art tips,beauty tips ,नेल आर्ट, फैशन टिप्स, ब्यूटी टिप्स, नाख़ून को खूबसूरत दिखाने के टिप्स

होममेड डॉटिंग टूल से खूबसूरत बनाएं नेल्स

पोल्का डॉट्स डिजाइन खासतौर पर गर्ल्स को खूब भाता है। इसे करते समय आप पेन्सिल के पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर स्मॉलर डॉट्स चाहते हैं तो टूथपिक का इस्तेमाल करें। ये टिप्स पहले बालों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता था लेकिन अब ये नेल्स के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाने लगा है। इसके लिए पहले दो ओम्ब्र कलर आपको अपने नेल्स पर अप्लाई करना होगा जिसे बाद में हटाया भी जा सके।

ऑलिव ऑइल से मिलेगी ग्रोथ

रात को सोने से पहले नाखूनों पर ऑलिव ऑयल लगाकर सोने से नाखून जल्दी बढ़ते हैं। ऑलिव ऑयल में एक विटमिन ‘ई’ कैप्सूल तोड़कर मिला लें और सोने से पहले इनमें हाथों को डूबा लें और हफ्ते में 2 बार ऐसा जरूर करें।

nail care tips,beautiful nails,fashion tips,nail art tips,beauty tips ,नेल आर्ट, फैशन टिप्स, ब्यूटी टिप्स, नाख़ून को खूबसूरत दिखाने के टिप्स

नाखूनों की सफाई पर ध्यान रखें

नाखून बड़े रखती हैं तो सिर्फ उनकी शेप पर ही नहीं उनकी स्वच्छता का भी ध्यान रखें। नाखून काटने से पूर्व उन्हें 5 मिनट गुनगुने पानी में डुबाकर रखें। ऐसा करने से नाखून सरलता से कटते हैं। नाखून के पोर्स की मालिश तेल या क्रीम से करें, इससे रक्त संचार ठीक से होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com