पाना चाहते हैं न्यू ईयर पार्टी में ट्रेंडी लुक, लिपस्टिक के ये शेड्स लाएंगे चहरे पर चमक

By: Ankur Mundra Sat, 26 Dec 2020 3:46:50

पाना चाहते हैं न्यू ईयर पार्टी में ट्रेंडी लुक, लिपस्टिक के ये शेड्स लाएंगे चहरे पर चमक

आने वाले दिनों में नया साल आने वाला हैं जिसका सभी धूमधाम से स्वागत करते हैं और सेलेब्रेशन रखा जाता हैं। पार्टी में शरीक होने के लिए लड़कियां खुद को अच्छे से तैयार करती हैं ताकि उनका लुक आकर्षक और खूबसूरत दिख सकें। सर्दियों के इस मौसम में स्किन ड्राई होने के कारण चहरे की चमक पाना थोडा मुश्किल हो जाता हैं। पार्टी में आपका चेहरा चमकना चाहिए जिसके लिए आपकी लिपस्टिक का शेड बड़ा मायने रखता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए लिपस्टिक के कुछ शेड्स लेकर आए हैं जो आपके चहरे पर चमक लाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

fashion tips,fashion tips in hindi,attractive look,party look,lipstick shades ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, आकर्षक लुक, पार्टी लुक, लिपस्टिक के शेड्स

ब्राइट रेड

सर्दियों की पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना है तो वार्म कलर की लिपस्टिक का चुनाव करें। ब्राइट रेड लिपस्टिक आपके चेहरे पर नई आभा भर देगी। वैसे भी सर्दियों में आप अगर काले रंग से मिलता जुलता जैकेट या स्वेटर पहन रही हैं तो ये जरूर आपके काम आएगा।

पिंक शेड

अगर आप ज्यादा ब्राइट या फिर न्यूड टोन की लिपस्टिक नहीं लगाना चाहती तो पिंक कलर बस आपके लिए ही बना है। लाइट पिंक से लेकर ब्लश पिंक तक के कई सारे शेड आप इसमें अपनी स्किन टोन के हिसाब से ट्राई कर सकती हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,attractive look,party look,lipstick shades ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, आकर्षक लुक, पार्टी लुक, लिपस्टिक के शेड्स

कोकोआ टोन

अगर आप कुछ हॉट लुक अपनाने की चाह रखती हैं तो कोकोआ टोन की लिपस्टिक चुने। ये आपके फीचर्स को उभारने का काम करेगी। मैचिंग आई शैडो के साथ आप इसे ट्राई कर सकती हैं। बस इसे मैट शेड में ही लगाएं तो ये जचेंगी।

न्यूड शेड

अगर आप लिपस्टिक लगाना कम पसंद करती हैं तो सॉफ्ट टोन की ये न्यूड शेड ट्राई करें। साथ ही लिपस्टिक लगाने के पहले लिप बाम लगाना ना भूलें। ये आपको ग्लॉसी लिप्स देने में मदद करेगा।

ये भी पढ़े :

# हिना खान ने ब्लू ड्रेस में दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुआ फोटोशूट

# इस अजीबोगरीब स्वेटर को देख आपके मन में उठेगा एक ही सवाल, आखिर इसे बनाया क्यों?

# ग्लैमरस लुक पाने के लिए टीनएज गर्ल्स रखें इन 5 बातों का ध्यान

# जवां दिलों की धडकनें बढ़ा रही मौनी रॉय की यह ट्रांसपेरेंट ड्रेस

# सुर्खिया बटोर रहा आलिया भट्ट का एयरपोर्ट लुक, बैग की कीमत ही कर देगी आपको हैरान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com