इस अंदाज में पहनी गई साडी, सर्दियों में देगी आपको स्टाइलिश लुक

By: Ankur Wed, 30 Jan 2019 2:32:27

इस अंदाज में पहनी गई साडी, सर्दियों में देगी आपको स्टाइलिश लुक

ठंड आते ही हम मोटे और गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं। लेकिन इसी के साथ ही शादी और पार्टियों का सीजन भी शुरू हो जाता है। जिसके लिए कई महिलाऐं साडी पहनना ही पसंद करती है। ऐसे में कुछ तरीके होते हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपको साड़ी में भी सर्दियों में ठंड नहीं लगेगी। इसके लिए ट्रेंडी साड़ी या लहंगे के साथ उसका ब्लाउज़ सबसे ज़्यादा मायने रखता है। लेकिन सर्दियों में डीप नेक, स्लीवलेस और होल्टर नेक ब्लाउज़ या सूट्स पहनने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। क्योंकि एक तरफ तो ठंड से बुरा हाल होता है और दूसरी तरफ आपको स्टाइलिश भी दिखना होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे सर्दी भी न लगे और आप स्टाइलिश भी दिखे।

* लैगिंग्स

पेटीकोट की जगह आप साड़ी के नीचे गर्म लैगिंग्स या पैंट पहन सकती हैं। ऐसा करने में असहज महसूस करें तो आप पेटीकोट के नीचे ही गर्म पैंट पहन लें, ये आपके शरीर की गर्माहट बनाए रखेगा।

* वेलवेट ब्लाउज़

रिच सिल्क और वेलवेट पहनने के लिए सर्दियां बिल्कुल सही सीज़न है। आप नेट साड़ी पहनें या फिर जॉर्जेट साड़ी, वेलवेट ब्लाउज़ सबके साथ अच्छा लगेगा। फुल-स्लीव्ज़ का एम्ब्रॉइडरी वाला वेलवेट ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी साड़ी बल्कि लहंगे पर भी बहुत खूबसूरत लगेगा।

tips to wear saree,winter fashion tips ,साडी स्टाइलिश लुक

* पल्लू

साड़ी पहनने के बाद गले पर स्कार्फ न बांधे, ये अटपटा लगता है। इसकी जगह आप पल्लू को ही गले में बांधे। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ ही सर्दी से भी बचाएगा।

* वेलवेट जैकेट

विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट है जैकेट स्लाइल ब्लाउज़। ये आपको सर्दियों में गरम रखता है और एलिगेंट लुक भी देता है। इसके लिए आप शॉर्ट बॉडिस स्टाइल जैकेट या लम्बी जैकेट पहन सकती हैं। इसे साड़ी, लहंगा, अनारकली सूट या पेंसिल पैंट सभी पर पहना जा सकता है। अगर आपकी पियर शेप बॉडी है तो लॉग जैकेट पहनें। अगर आप लंबी हैं तो पेंसिल पैंट के साथ नी-लेंथ बटन्ड वेलवेट जैकेट पहनें।

* स्वेटर

ब्लाउज की जगह आप छोटे स्वेटर भी पहन सकते हैं। आजकल क्रॉप टॉप की तरह गर्म क्रॉप स्वेटर भी बाजार में उपलब्ध हैं। फिटिंग वाला छोटा स्वेटर खरीदकर आप उससे ब्लाउज का काम ले सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com