अपनी पुरानी साडिय़ों को दे नया लुक और बदलें आपका स्टाइल

By: Hema Sat, 17 Mar 2018 12:46:29

अपनी पुरानी साडिय़ों को दे नया लुक और बदलें आपका स्टाइल

अगर आपके पास पुरानी साड़ीयों का कलेक्शन ज्यादा है और आप इसे हटाने के मूड में हैं तो ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अपनी इन पुरानी साडिय़ों को भी एक नया रूप देकर आप इन्हें फिर से इस्तेमाल में ले सकते हैं। आप चाहें तो इससे कुर्ता या दुपट्टा तैयार कर सकती हैं। डिजाइनरों ने पुरानी साड़ी को फिर से इस्तेमाल करने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं।

* पुरानी साड़ी से आप ट्रेंडी अनारकली या कुर्ता बना सकती हैं। इसे पलाजो के साथ पहनें।

* अगर आप के पास कोई जॉजेर्ट या शिफॉन साडी है तो आप इससे शरारा या दुपट्टा बना सकती है, जिसे आप कुर्ती के साथ ले सकती हैं।

reusing old saree,new look of saree,fashion tips,trendy looks,fashion ,पुरानी साडिय़ों को दे नया लुक,फैशन,फैशन टिप्स


*सिल्क की साड़ी होने पर आप इससे दुपट्टा तैयार कर इसे प्लेन सॉलिड कलर वाले कुर्ते के साथ पेयर कर सकती हैं।

*अगर बनारसी साड़ी है, तो फिर आप पूरी लंबाई वाले बॉर्डर को काटकर निकाल लें और इसे शिफॉन या जॉजेर्ट की साडी पर लगा लें। जो बच गया है, उससे आप कुशन कवर, दुपट्टा या क्लॉथ बैग तैयार कर सकती हैं।

*बॉर्डर से आप चाहें तो लड़कियों का लहंगा, कुर्ता, बेड रनर तैयार कर सकती हैं या इसका एक विकल्प पर्दे भी हो सकते हैं।

*आपकी कोई बॉर्डर वाली साड़ी काफी पुरानी हो चुकी हैं तो उसका बॉर्डर आप किसी और साड़ी में लगाकर उस साड़ी को एक नया लुक देकर उसकों इस्तेमाल में लें सकती है।

*पुरानी साड़ी को नया लुक देने के लिए आप ब्लाउज की बजाय स्लीवलेस जैकेट पहन सकती हैं।

*आप दो अलग साड़ीयों को आधे-आधे हिस्से में काटकर इस्तेमाल में ला सकती हैं या दो कंट्रास्ट दुपट्टों को इस्तेमाल में ला सकती हैं। उन्हें साड़ी की तरह लपेट लें। बेहतर लुक के लिए इनके साथ कुछ इंट्रेस्टिंग जूलरी पहन सकती हैं।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com