चेहरे के अनचाहे बालो से निजात दिलाएंगे ये उपाय

By: Priyanka Tue, 14 Apr 2020 5:14:44

चेहरे के अनचाहे बालो से निजात दिलाएंगे ये उपाय

खूबसूरत चेहरा हर किसी की चाहत है। पर इस चाहत पर नजर लगाते हैं अनचाहे बाल। अब लोकडोउन के इस समय आप पार्लर जाकर इन अनचाहे बालों से निजात नहीं पा सकती, इसलिए हम आपको बतायेगे आप घर में मोजूद चीजों का उपयोग करके कैसे इनसे छुटकारा पा सकती है।

face unwanted hair,tips to remove unwanted hair,fashion tips,fashion trends,beauty tips ,चेहरे के अनचाहे बालो से ऐसे पाये निजात , फेस हेयर, फैशन टिप्स

अंडा

चेहरे के अनचाहे बालों के हटाने मे अंडा मददगार हो सकता है। इसके लिए आपको अंडे का मास्को लगाना होगा। यह वैक्स की तरह काम करेगा। एक अंडे का सफेद भाग फेंट लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क अनचाहे बाल तो निकाल ही देता है साथ ही इससे स्किन पर नई रौनक भी आती है।

face unwanted hair,tips to remove unwanted hair,fashion tips,fashion trends,beauty tips ,चेहरे के अनचाहे बालो से ऐसे पाये निजात , फेस हेयर, फैशन टिप्स

बेसन

अगर आपके चेहरे यानि माथे, कानों के पास और ऊपरी होंठ पर बाल ज्यादा आते हैं, तो ऐसे में आप रोजाना या हफ्ते में 2-3 बार बेसन में एक चुटकी हल्दी और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, फिर बालों वाली जगह पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए बेसन-हेल्दी के पेस्ट को हटाएं और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

face unwanted hair,tips to remove unwanted hair,fashion tips,fashion trends,beauty tips ,चेहरे के अनचाहे बालो से ऐसे पाये निजात , फेस हेयर, फैशन टिप्स

कार्न फ्लोर का स्क्रब

कार्न फ्लोर का स्क्र ब यहां आपके बहुत काम आ सकता है। यह त्वचा में चमक तो लाएगा ही साथ ही साथ अनचाहे बालों को भी दूर कर देगा। एक अंडे का सफेद भाग, चीनी और कार्न फ्लोर को मिला लें। अब हल्के हाथ से उस जगह मसाज दें जहां से आप अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं। कुछ देर बाद इसे छोड़ दें और सूखने पर धो लें। हफ्ते में दो बार इसे करें और फर्क देखें।

नारियल का तेल-नारियल तेल शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। अगर आपको अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए नारियल तेल को गुनगुना करें और उसमें हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे का साथ हाथ-पैरों पर लगाएं। कुछ देर बाद हल्की मसाज से सारे अनचाहे बालों को हाथों से मसाज करते हुए हटाएं।

face unwanted hair,tips to remove unwanted hair,fashion tips,fashion trends,beauty tips ,चेहरे के अनचाहे बालो से ऐसे पाये निजात , फेस हेयर, फैशन टिप्स

नारियल का तेल

नारियल तेल शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। अगर आपको अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए नारियल तेल को गुनगुना करें और उसमें हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे का साथ हाथ-पैरों पर लगाएं। कुछ देर बाद हल्की मसाज से सारे अनचाहे बालों को हाथों से मसाज करते हुए हटाएं।

face unwanted hair,tips to remove unwanted hair,fashion tips,fashion trends,beauty tips ,चेहरे के अनचाहे बालो से ऐसे पाये निजात , फेस हेयर, फैशन टिप्स

क्यों होते हैं अनचाहे बाल

दरअसल, जब शरीर में कॉर्टिसोल नाम के हार्मोन का स्तर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है, तो चेहरे पर तेजी से बाल उगने शुरू हो जाते हैं, जिसके साथ-साथ असामान्य रूप से वजन बढ़ना, स्ट्रेच माक्र्स का बनना, मांसपेशियों और हड्डियों का कमजोर होना और शरीर पर जहां तहां नील पड़ने जैसी बीमारियां भी हो जाती हैं।खासतौर पर मेनोपॉज के बाद महिलाओं में चेहरे पर बाल ज्यादा उगने लगते हैं। महिला हो या पुरुष, मोटापा हमारे शरीर में हार्मोन के असंतुलन के कारण भी चेहरे पर ज्यादा बाल उगने लगते हैं। लंबे समय तक ली जाने वाली कुछ खास दवाएं और स्टेरॉयड्स के सेवन से भी चेहरे पर असामान्य रूप से बाल बढ़ने लगते हैं।कभी-कभी हर्सूटिज्म की समस्या वंशानुगत भी होती है। मतलब यह कि यदि आपकी मां, दादी के चेहरे पर अनावश्यक बालों की समस्या है, तो आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। महिलाओं में जंक फूड खाने से शरीर में हार्मोन में असंतुलन पैदा होने लगता है, जिसकी वजह से चेहरे पर अनचाहे बाल उगने लगते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com