साडी पहनते समय बचे इन गलतियों से वरना हो सकता है शर्मिंदगी का सामना

By: Kratika Wed, 24 Jan 2018 4:21:20

साडी पहनते समय बचे इन गलतियों से वरना हो सकता है शर्मिंदगी का सामना

साडी भारत देश में महिलाओं का एक पारंपरिक परिधान हैं। जिसे अधिकतर महिलाऐं दैनिक रूप से तो कुछ विशेष तौर पर अपनाती हैं। साडी पहनने के बाद महिलाओं का रूप निखर कर आता हैं और अगर इस पर सही एस्सेसरिज का इस्तेमाल किया जाये तो क्या कहनें। लेकिन कभी-कभी साडी पहनते समय महिलाओं द्वारा कुछ गलतियां हो जाती हैं जो उन्हें बाद में शर्मिंदगी का सामना करने पर मजबूर कर देती हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको साडी पहनते समय करने से बचे।

* ब्रा की पट्टियां बाहर की ओर ना झांके
: अधिकतर महिलाओं के ब्लाउज से ब्रा की पट्टीयां दिखने का सबसे बड़ा कारण होता है कि ब्लाउड में स्ट्रेप होल्डर का ना होना, जिससे ब्रा की पट्टियां बाहर दिखने लगती है, इसके लिए सबसे जरूरी है कि पट्टियों को पिन की सहायता से सेव कर लें। यदि आपने पेडेड ब्लाउज पहना है, तो इसके लिए ब्रा पहनने की कोई जरूरत नहीं होती है।

saree,saree draping tips,fashion tips mistakes while wearing saree ,साडी पहनतें समय ध्यान रखे ये बातें,फैशन,फैशन टिप्स

* गलत स्टाइल को नहीं अपनाएं : साड़ी को बांधते समय उसका तरीका जान लेना बहुत जरूरी होता है कि इसे कमर के किस हिस्से से कितने ऊपर या नीचे बांधा जाए, क्योंकि इसे ज्यादा ऊपर या नीचे बांध लेने से आपके लुक पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है इसलिए साड़ी को बांधते समय इस बात पर ध्यान दें कि वह आपकी नाभि से ना तो ज्यादा ऊपर हो और ना ही ज्यादा नीचे।

* ओवर ज्वेलरी : अक्सर हम महिलाओ को देखते है कि वो साड़ी के साथ बहुत हैवी ज्वेल्लरी पहनती है। जोकि इनके लुक को बर्बाद कर देता है। साड़ी पहनते वक़्त कभी भी हैवी ज्वेल्लरी न पहने। इस बात का ध्यान रखे साड़ी के अनुसार ही ज्वेल्लरी पहने, अगर आपकी साड़ी बहुत हैवी वर्क किया गया है तो आप हल्की ज्वेल्लरी पहन सकती है। और अगर प्लेन साड़ी है तो आप नेकलेस या फिर झुमके वगैरह डाल सकती है।

* गलत ब्लाउज का चयन करने से बचें
: ब्लाउज का चयन हमेशा साड़ी के रंग के हिसाब से ही होना चाहिए, जिससे साड़ी की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है। इसके साथ ही ब्लाउज की फिटिंग सही तरीके की होनी चाहिए।

* अवसर के साथ साड़ी मिसमैच होना : इस बात की भी हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम किस अवसर पर कौन सी साड़ी पहने। अगर शादी समारोह हो हम हल्की या प्लेन साड़ी पहनेगे तो हसी के पत्र बन जायेंगे क्यूंकि इस अवसर पर हमे हैवी डिज़ाइनर साड़ी पहननी चाहिए।

* बहुत सारे पिन्स का यूज़ : हम अक्सर साड़ी को मैनेज करने के लिए पिन्स का इस्तेमाल करते है जोकि अच्छी बात है। लेकिन अगर पिन्स साड़ी से दिखने लगे तो फिर से ये फैशन डिजास्टर है। हमे इस गलती से बचना चाहिए और पिन्स को हमेशा साड़ी में छुपा कर लगाए जिससे सामने वाले को न दिखे।

* गलत जूतों को चयन : आमतौर पर देखा जाए तो साड़ी काफी नीचे होने के कारण पैरों के फुटवेयर दिखाई नहीं देते। जिस कारण आप किसी भी तरह के चप्पल का चुनाव कर लेती है, ऐसे समय में आप स्लीपर या कील वाली चप्पलों को पहनने से बचें। आप साड़ी के साथ मैच करते हुए फुटवेयर का चुनाव करें, जो साड़ी के लुक को निखार देने के साथ कंफर्ट भी रहें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com