टैटू बनवाने के बाद इन चीजों का विशेष तौर पर रखे ध्यान

By: Ankur Tue, 12 June 2018 5:32:32

टैटू बनवाने के बाद इन चीजों का विशेष तौर पर रखे ध्यान

टैटू बनवाना आजकल फैशन और टशन दोनों ही माना जाता हैं। वर्तमान समय में युवा इस टशन के चलते कई तरह के डिज़ाइन वाले टैटू बनवाते हैं। लेकिन टैटू बनवाने के बाद वे इसका सही से ध्यान नहीं रखते हैं। जी हाँ, टैटू बनवाने के बाद उस टैटू के सही रखरखाव और देखभाल की भी जरूरत होती हैं। अन्यथा उस टैटू की चमक फीकी पड़ जाती हैं और इसी के साथ आपको त्वचा सम्बन्धी परेशानी भी उठानी पद सकती हैं। तो आपके टैटू की चमक को बरक़रार रखने के लिए हमारे द्वारा बताई जा रही इन बातों पर गौर कीजियेगा।

* पट्टियों को जल्दी ना हटाएं

अक्सर लोग टैटू बनाने के बाद लगी पट्टियों को जल्द ही हटा देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे टैटू की स्याही हल्की हो जाती है। अच्छा होगा कि आप उस पट्टी को देर रात तक रखें और फिर हटाएं। इससे आपके टैटू की स्याही सूख जाएगी और उसका रंग लंबे समय तक अच्छा भी रहेगा।

* टैटू को साफ रखें

टैटू बनाने के लिए हमेशा ऐसी दुकान का चुनाव करें जहां अनुभवी और प्रशिक्षित स्टाफ हों। उस स्थान पर हाईजीन और साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता हो। इसके बाद आपको भी अपने टैटू की साफ-सफाई पर ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आप क्रीम का प्रयोग भी कर सकते हैं। क्रीम से टैटू के आस-पास बनी हुई जगह की त्वचा को साफ रखें, इससे इंफेक्शन भी दूर हो जाएगा।

tattoo,tips for tattoo,fashion tips ,टैटू,टैटू फैशन

* रगड़े नहीं

टैटू बनाने के बाद उसे रगड़ना नहीं चाहिए। इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। महिलाओं को तो इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वे टैटू बनवाने के 45 दिनों तक वैक्सिंग ना करें या फिर तब तक इंतजार करें जब तक कि टैटू पूरी तरह पक्का ना हो जाए।

* पट्टी को बदलते रहें

टैटू बनाने के अगले दिन हर 2-3 घंटे बाद पट्टी बदलते रहना चाहिए और नैपी रैश क्रीम लगाएं। यह सुनिश्चित कर लें कि आपको इस क्रीम से कोई एलर्जी ना हो। अगर ऐसा हो तो टैटू विशेषज्ञ से किसी क्रीम के बारे में जानकारी लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com