हील्स का चुनाव करते वक़्त ध्यान में रखे इन बातों का

By: Ankur Mon, 30 July 2018 00:05:07

हील्स का चुनाव करते वक़्त ध्यान में रखे इन बातों का

किसी भी लड़की के लिए खूबसूरत और आकर्षक दिखना उसकी पहली पसंद होती हैं। इसके लिए लडकियां अच्छा मेकअप और कपडे पहनती हैं। लेकिन इसी के साथ जरूरी होता हैं फुटवेयर का चुनाव जो कपड़ों के साथ आपका लुक निखारे। अकसर लड़कियां हाई हील्स की दीवानी होती हैं ओर वे हमेशा हील्स पहनना ही पसंद करती हैं। लेकिन मार्केट में विभिन्न प्रकार की हील्स के ट्रेंड करने से कंफ्यूज़ हो जाती हैं कि कौनसी हील का चुनाव किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए हील्स के कुछ आप्शन लाए हैं जिनका चुनाव आप कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं विभिन्न प्रकार की हील्स के बारे में।

* लो/किटेन हील्स

अगर पहली बार हील्स पहन रही हों तो इसी कैटेगरी से शुरुआत करना बेहतर रहता है। इन्हें 'स्टेपिंग हील भी कहा जाता है। अगर इनको पहन कर आप आराम से चल सकती हैं तो धीरे-धीरे हील की हाइट बढ़ा सकती हैं। जब भी मन में फुटवेयर को लेकर कोई संशय हो तो इनका चुनाव किया जा सकता है क्योंकि ये हर तरह के आउटफिट पर खूब जंचते हैं। ऑफिस या कॉलेज जाने वाली युवतियों के लिए ये उपयुक्त माने जाते हैं।

choosing heels,heels tips,fashion tips ,हील्स, किटेन हील्स, हाई-हील्ड पंप्स, स्टिलेटोस , हाई-हील्ड बूट्स

* हाई-हील्ड पंप्स/वेजेस

इनका बेस दूसरे फुटवेयर्स के मुकाबले चौड़ा होता है, जिससे कई घंटों तक उन्हें पहने रहने में आसानी होती है। ब्रॉड फीट वाली स्त्रियों के लिए ये सबसे उपयुक्त रहते हैं। हाई-हील्ड पंप्स की खासियत है कि ये हर अवसर और ड्रेस पर फबते हैं, जबकि कैज़ुअल आउटिंग के लिए वेजेस का चुनाव किया जा सकता है।

* स्टिलेटोस

अल्ट्रा ग्लैमरस लुक के लिए स्टिलेटोस से बेहतर दूसरा फुटवेयर नहीं हो सकता। हालांकि, हाई हील्स होने की वजह से इन्हें पहनने के लिए काफी प्रैक्टिस की ज़रूरत पड़ेगी। ऐसा न हो कि इन्हें पहनने के बाद कदम लड़खड़ाने लगें। समर ड्रेस पहनी हो, लिटिल ब्लैक ड्रेस या स्किनी जींस, ये आपका लुक संपूर्ण बनाने में मददगार होते हैं। अगर आपको इन्हें पहनने की आदत नहीं है तो पैरों में होने वाले दर्द के लिए तैयार रहें।

* हाई-हील्ड बूट्स

इन्हें पहनते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि कई बार ये फैशन ब्लंडर भी साबित हुए हैं। न तो ये हर ड्रेस के साथ जंचते हैं और न ही हर अवसर के लिए मुफीद माने जाते हैं। नी-लेंथ बूट्स शॉर्ट ड्रेस या डेनिम स्कर्ट के साथ पहने जा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com