इन चीजों का ध्यान रखा जाए तो सस्ते कपडे भी लगेंगे महंगे

By: Ankur Mon, 11 June 2018 07:56:58

इन चीजों का ध्यान रखा जाए तो सस्ते कपडे भी लगेंगे महंगे

आज के युग में हर इंसान फैशन के साथ कदम-ताल मिलते हुए चलना चाहता हैं और इसके लिए लोग महँगी-महँगी चीजें खरीदते हैं। अब चाहे वह महिला हो या पुरुष दोनों के लिए फैशन एक ट्रेंड सा बन गया हैं। कई लोग तो इन महंगे कपड़ों को खरीदने की सोच भी नहीं सकते। लेकिन आज हम आपको लुच चीजें बताने जा रहे हैं जिनका अच्छे से ध्यान रखा जाए तो सस्ती चीजें भी महँगी और फैशनेबल दिख सकती हैं और अगर इन चीजों में गलतियां की जाए तो महँगी चीजों का भी कोई मतलब नहीं हैं। तो चलिए जानते हैं ध्यान राखी जाने वाली बातों के बारे में।

* सही ब्रा

ये सबसे ज़रूरी है क्योंकि आपकी महँगी से महँगी, अच्छी से अच्छी दिखने वाली ड्रेस एकदम ठंडी दिखेगी अगर ब्रा उस के साथ मैच नहीं हो रही। ढीली ढली ढलकी हुयी ब्रा पूरी ड्रेस का नास पीट देगी चाहे वो महंगी हो या सस्ती। सही माप की और अच्छी फिटिंग की ब्रा आप के ऑउटफिट को एक दम कड़क बना देगी। शीशे में ध्यान से देखिये और फिर ड्रेस के अनुसार सही ब्रा पहनिए।

* बेल्ट

अगर तो वेस्टर्न ट्राउज़र पहन रही हैं और बेल्ट के लूप हैं उस में तो बेल्ट डालिये। अगर बेल्ट पहनने की शौक़ीन नहीं हैं तो अपने टेलर से कह कर उन लूप्स को निकलवा दीजिये, लेकिन बिना बेल्ट के ऐसे कपड़े पहनने से उनकी शान एकदम से मर जाती है।

* सही साइज़


सेल में अपनी पसंद की स्कर्ट तो ले ली है लेकिन ज़रूरी नहीं है कि उसका फ़िट एकदम ठीक हो। इसलिए दरजी के पास जाइए, आल्टर कीजिये और बिलकुल ऐसा फ़िट बनवाइए जिस से कि आप स्टाइलिश दिखें। फिर ये फ़र्क नहीं पड़ेगा कि सेल में ली है या कहीं और से।

accessories look expensive,fashion tips,fashion,fashion accessories ,फैशन,फैशन टिप्स

* जूते

सिर्फ़ अच्छे जूते खरीदना ही काफ़ी नहीं है, उनकी संभाल करना भी उतना ही काम आता है! इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि कितनी महँगी या सस्ती हील्स पहनी हैं। अगर एक-दो छोटे-मोटे स्क्रैच आ भी जाते हैं तो वो दिखते नहीं लेकिन अगर उन्हें संभाल के नहीं रखा तो उन्हीं स्क्रैचेस में मिट्टी फँस के हील्स की सारी चमक खराब कर देगी! फिर सस्ते हों या महँगे, खराब ही दिखेंगे।

* इस्त्री


जी हाँ, 200 रुपये की सफ़ेद शर्ट ज़्यादा चमकार मारेगी अगर ठीक से उसे आयरन यानी इस्त्री किया है तो! वरना महँगी से महँगी ड्रेस सिलवटों की वजह से छुट्टा माल लगेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com