वर्क फ्रॉम होम में भी दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, आजमाए ये टिप्स

By: Priyanka Wed, 08 Apr 2020 5:52:57

वर्क फ्रॉम होम में भी दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, आजमाए ये टिप्स

हर समय खुद को प्रेजेंटेबल रखना स्टाइलिश और फैशनेबल रखना- सच कहें तो यह एक तरह से मूड-लिफ्टर है। खुद को हमेशा फैशनेबल देख और स्टाइलिश देखकर आप खुशी महसूस करते ही होंगे। लेकिन क्या इस समय जब पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है, लोगों को वर्क फ्रॉम होम मिल चुका, सभी घर के अंदर बंद हैं, तो क्या अब आप खुद को स्टाइलिश रखती हैं? अगर नहीं तो, तो आप गलत कर रहीं हैं। इससेआप खुद को नजरअंदाज तो कर ही रही हैं, वहीं खुद के मूड को भी सुस्त महसूस करवा रही हैं। जब आप अपने सहकर्मियों के साथ स्काइप वीडियो कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हैं, तो उस वक्त आपकी वेशभूषा कैसी होती है| आपकी मदद के लिए हम लेकर आए हैं, घर से काम करने के दौरान पहने जाने लायक कुछ बेहतरीन विकल्प। इसे आजमाइए और खुद को भी बेस्ट दिखे और सहकर्मियों में भी-

work from home tips,look stylish during  work from home,fashion tips,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन टिप्स की मदद से दिखें स्टाइलिश

कुर्ते के साथ बनाएं स्टाइल स्टेटमेंट

ढीले से कुर्ते के साथ आप ब्लू जींस का चयन कर सकती हैं। ढीले कुर्ते को जब आप पहनती हैं तो यह न केवल आरामदायक आपको महसूस करवाएगा, साथ भी आपको स्टाइलिश दिखने में आपकी बहुत मदद करेगा।
मेल खाते रंगों का जादू

अपने पसंदीदा मेल खाते रंगों के परिधान पहन कर आप घर से काम करने के लिए खुद को प्रेरित कर सकते हैं। फिर चाहे ये परिधान टी-शर्ट और शॉट्र्स ही क्यों न हों। घर पर रहकर काम करने के लिए यह चलन बेहतरीन है। कोशिश करें कि चटख रंगों वाले परिधान चुनें।

work from home tips,look stylish during  work from home,fashion tips,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन टिप्स की मदद से दिखें स्टाइलिश

साड़ी

साड़ी पहनना उतना भी मुश्किल नहीं है, जितना आपको लगता है। कॉटन या मलमल जैसे फैब्रिक्स से बनी साड़ी बेहद आरामदायक होती है और अगर आप इन्हें पहनती हैं, तो काम करते वक्त सहज भी रह पाएंगी। जिन लड़कियों को साड़ी से प्यार है, वे ‘वर्क फ्रॉम होम’ के दौरान इसे अपना सकती हैं|सदाबहार गोल्डन रंग आपकी पर्सनालिटी को निखारने का काम करता है। अगर आप उन लोगों में से हैं, जो अपनी मौजूदगी को महसूस करवाना चाहती हैं तो इस रंग के आउटफिट आपकी वॉर्डरोब का हिस्सा ज़रूर होने चाहिए। अगर साड़ी पहनने का शौक हो तो बनारसी या कांजीवरम गोल्डन साड़ी आपकी उम्र के हिसाब से आप पर खूब फबेगी।

फॉर्मल के बजाय लूज और कंफर्टेबल कपड़े पहने


घर पर काम करते वक्त ज्यादातर लोग लूज और कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप चाहे तो मल्टीकलर के आउटफिट पहन सकते हैं। मल्टी कलर आउटफिट में वर्क फ्रॉम होम के लिए परफेक्ट है। वहीं वीडियो कॉल के दौरान हो रहे मीटिंग में आप स्टाइलिश भी दिखेंगे। लूज कपड़ों में आप लोअर या पैंट या फिर पैजामे जैसी आउटफिट पहन सकते हैं।

work from home tips,look stylish during  work from home,fashion tips,fashion trends,coronavirus ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वर्क फ्रॉम होम के दौरान इन टिप्स की मदद से दिखें स्टाइलिश

ब्लेजर और टीशर्ट

वर्क फ्रॉम होम के दौरान आप टी-शर्ट और ब्लेजर भी ट्राई कर सकते हैं। कई बार लड़कियां लूज कपड़े में टी-शर्ट और लोअर पहनना पसंद करती हैं। लेकिन पूरा दिन यही पहने रहने की वजह से आप कई बार आप आलस महसूस करेंगी। ऐसे में अपने लुक को थोड़ा दिलचस्प बनाएं, जिसके लिए आप टी-शर्ट पर ब्लेजर कैरी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप वीडियो चैट के दौरान स्टाइलिश भी दिखेंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com