व्हाइट शर्ट बनेगी आपका स्टाइल स्टेटमेंट, इन तरीकों से करें इसे कैरी
By: Priyanka Wed, 25 Dec 2019 5:01:31
व्हाइट और ब्लैक लड़कियों का फेवरेट कलर होता है। वाइट शर्ट के बिना लड़कियों की वॉरड्रोब कम्प्लीट नहीं होती। अगर आप व्हाइट शर्ट को बोरिंग समझती हैं और आपको जितनी बार आप इन कलर्स को रिपीट करके पहनते हैं उतनी बार आप सेम ही दिखते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप व्हाइट शर्ट को हमारे बताये तरीके से पहनेंगी तो हर बार अलग लुक पायेंगी। हम आपको बतायेगे ऐसे तरीके जिनसे आप बेहद इंटरस्टिंग तरीके से व्हाइट शर्ट को अपने स्टाइल में शामिल कर सकती हैं।
व्हाइट शर्ट के साथ मोनोक्रोम लुक
इस लुक में व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट कलर की पैंट को टीमआप किया जाता है । इसके साथ ही व्हाइट या ब्लैक बेलीज भी पहनें। यह लुक प्लेन होने के बावजूद भी काफी क्लासी लगता है। शर्ट को हाईनेक लुक में पहनना बेहतर हो ऑप्शन है। साथ ही शर्ट के स्लीव्स पर बो लुक इसे काफी यूनिक बनाता है। इसके साथ एसेसरीज में लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी करें । मेकअप में रेड लिपस्टिक और हेयर्स में कर्ल्स लुक रखें। फिर देखिये आपका यह लुक सिंपल और बेहद एलीगेंट लगेगा।
व्हाइट शर्ट को केजुअल्स की तरह
व्हाइट शर्ट को केजुअल्स की तरह पहनने पर भी स्टाइलिश लगा जा सकता है। इसके लिए व्हाइट स्ट्राइप शर्ट को क्रॉप लुक में कैरी करना चाहिए । इसके साथ डेनिम जींस पहनें। वही अपने लुक में हैट को भी एड कर सकते हैं ,इससे ये लुक को बेहद खास बनाएगा। ओपन हेयर और लाइट मेकअप के साथ आपका यह लुक यकीनन काफी बेहतरीन लगेगा।
व्हाइट स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट
व्हाइट शर्ट को व्हाइट स्कर्ट के साथ भी टीमअप किया जा सकता है । शर्ट और स्कर्ट में मिंट ग्रीन फ्रिंज लुक दे सकतें है, जो इसे और भी अधिक स्टाइलिश बनाएगा । अपने इस लुक के साथ हील्स, गॉगल्स और लाइट एसेसरीज कैरी करें । इस लुक को किसी पार्टी में भी आसानी से कैरी किया जा सकता है।
प्लाजो के साथ व्हाइट शर्ट
व्हाइट स्लीवलेस शर्ट को फ्लेयर्ड प्लाजो के साथ टीमअप किया जा सकता है । अपने इस लुक में व्हाइट शूज और हाई बन बनाये , जो काफी अट्रैक्टिव लगेगा। एसेसरीज में हूप्ड ईयररिंग और गॉगल्स कैरी करें । यह फ्यूज़न लुक कॉलेज से लेकर ऑफिस यहां तक कि पार्टी में भी आसानी से कैरी किया जा सकता है।
जीन्स के साथ व्हाइट शर्ट
व्हाइट को अपनी फ्लेयर्ड जींस में टक करके आप फंकी लुक पा सकती हैं इस लुक को कंप्लीट करने के लिए स्ट्रैपी सैंडल्स पहनें। अगर आप भी वाइट शर्ट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये लुक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।