पुरुष जीन्स का चुनाव करते समय ध्यान रखे इन बातो को

By: Kratika Sun, 03 Sept 2017 1:16:12

पुरुष जीन्स का चुनाव करते समय ध्यान रखे इन बातो को

आजकल के इस व्यस्त समय में खुद को आराम देने का समय भी नहीं मिल पाता और अगर ऊपर से हमारे परिधान भी इस प्रकार के हो, जो कि हमें असहज महसूस कराये तो ये बहुत दिक्कत पैदा करने वाली बात है | हमारे परिधान से ही हमारे लुक और शरीर का भी पता चलता है, तो हमें ऐसे परिधान का चुनाव करना चाहिए जिसमें हम सहज महसूस करें और हमारा शरीर भी सही दिखे | पुरुषों में जीन्स एक ऐसा परिधान है जो काफी प्रचलन में है और अगर आप जीन्स का चुनाव करने में असहज है कि किस तरह की जीन्स आपको शूट करेगी, तो चिंता मत करिए हम बताएँगे आपको -

choosing right jeans,types of jeans for men,types of jeans for women

# क्रॉप्ड जींस ख़ासकर उन लंबे लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो अपने पैरों को छोटा दिखाना चाहते
हों|

choosing right jeans,types of jeans for men,types of jeans for women

# बहुत लम्बे लोग जो अपना कद छुपाना चाहते हों उनके लिए बूट-कट जींस या बेल बॉटम्स जींस बहुत सही है, लेकिन छोटे क़द के लोगों को इसे न पहनने की हिदायत दी जाती हैं |

choosing right jeans,types of jeans for men,types of jeans for women

# अगर आपको पतला और लम्बा दिखाना है तो स्किनी जीन्स आपके लिए सबसे सही चुनाव होगा |

choosing right jeans,types of jeans for men,types of jeans for women

# सुडौल शरीर वालों के लिए आर्क-शेप्ड जीन्स या कर्व्ड जीन्स को बेहतरीन विकल्प माना जाता है | यह उन लोगों पर जंचती है, जिनकी जांघें और पैर मोटे होते हैं |

choosing right jeans,types of jeans for men,types of jeans for women

# अगर आपकी बॉडी स्ट्रेट है तो ये आपको वाइड लेग्ड जीन्स चुननी चाहिए | यह आपको बेहद डिफाइन लुक देगा, क्योंकि ये आपके थाइज़ पर फिटे होगा और घुटनों के पास वाइडेन हो जाएगा |

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com