पर्सनलिटी के अनुसार चुनें अपनी वरमाला, लुक पर पड़ेगा गहरा असर
By: Priyanka Thu, 23 Jan 2020 5:45:22
परंपरागत भारतीय शादियों का एक महत्वपूर्ण रिवाज है वरमाला की अदला- बदली। इसे कई जगहों पर जयमाला भी कहा जाता है।अब तक आपने वर-वधू को अपनी शादी की यादों को खास बनाए रखने के लिए अपनी पसंद के आउटफिट, ज्वैलरी और अब तो समारोह की जगह तक का प्लान करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी अपने वरमाला की डिजाइन के बारे में कभी सोचा है। यदि नहीं, तो, आपको इसके बारे में सोचना चाहिये। क्योकि ये आपकी शादी में होने वाली एक प्रमुख रस्म का हिस्सा होता है। सुंदर डिजाइन की वरमाला आपकी पर्सनालिटी में और भी अधिक निखार लाने का काम करती है|
मौसम के अनुसार चुनें अपनी वरमाला
अपने लिए वरमाला चुनते समय उस मौसम का ध्यान रखना चाहिए, जिस मौसम में आपकी शादी होने जा रही है। वैसे देखा जाए तो कुछ फूल सदाबहार होते हैं लेकिन कुछ फूल हर मौसम में नहीं मिलते हैं। यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है तो उस मौसम में वरमाला में प्रयोग होने वाले फूलों के बारे में फूल वाले से पता करें।
गुलाब के फूलों की वरमाला
गुलाब के फूल किसे पसंद नही आते। ये आपके चेहरे के साथ आपकी शादी को भी चार चांद लगा देने का काम करते है। तो आज ही अपनी शादी की वरमाला में इन खूबसूरत फूलों को भी शामिल करें। इसे बनाने के लिये आप पूरे गुलाब से बनी माला बना सकते है या फिर इसमे विपरीत रंग के फूलों को भी साथ चुन सकते हैं।
वेडिंग ड्रेस के अनुसार
वरमाला कई रंग, डिजाइन औरआकार में आती है। इसलिए, अपनी वरमाला को चुनते समय रंग का खास ध्यान रखें। ध्यान रखें कि आपकी वरमाला आपके शादी के कपड़ों से मैच करती हो। इस तरह से सब कुछ सिंक में दिखेगा और बेहद खूबसूरत लगेगा। चाहें तो अपने आउटफिट पर की गई एम्ब्रॉयडरी, जरी का काम आैर अन्य इम्बेलिश्मेंट को ध्यान में रखें आैर फिर फूल वाले से बोलें कि वह इन सबको ध्यान में रखकर फूलों की वरमाला की डिजाइनिंग करे।
ब्लॉक तकनीक डिजाइन
यदि आप वरमाला में सामान्य डिजाइन और बेरंग रंगों से ऊब चुके हैं तो आप इस का विकल्प चुन सकते हैं। आप अपने वरमाला में ब्लॉक तकनीक डिजाइन का उपयोग कर सकते हैं या इसमें आप विभिन्न रंगों को जोड़कर एक अच्छा चयन कर सकते है।
डेकोर के अनुसार
आप अपने फूल वाले से बातें करके अपनी वेडिंग थीम के अनुसार भी वरमाला की डिजाइनिंग करवा सकते हैं। यदि आप अपनी शादी के थीम के लिए खास रंगों का संयोजन करवा रहे हैं तो वरमाला भी उसी से मैच करती होनी चाहिए। यदि आपके वेडिंग का डेकोरेशन लाल और गोल्डन है तो लाल और ऑरेंज फूलों की माला सही लगेगी। यदि आपकी शादी का थीम बीच है वरमाला में ऑर्किड और लिली डलवा सकते हैं।