महिलाएं अपनी बॉडी शेप के अनुसार करे बेल्ट का चुनाव #Fashion Tips

By: Ankur Mon, 06 Aug 2018 6:13:42

महिलाएं अपनी बॉडी शेप के अनुसार करे बेल्ट का चुनाव #Fashion Tips

महिलाओं की ख़ूबसूरती को बढाने और उन्हें स्टाइलिश दिखाने में कई चीजें उनका साथ देती हैं जिसमें बेल्ट एक ऐसी चीज हैं जो उनकी ड्रेस के लुक में इजाफा करती हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल आता है कि कौनसी बेल्ट पहनी जाए, जो आपके लुक को निखारें। तो ऐसे में आपको अपने फिगर की मदद लेने की जरूरत हैं। जी हाँ, आपका फिगर और आपका बॉडी शेप बताता है कि किस तरह की बेल्ट आपके कपड़ों को सवारने के साथ-साथ आप के व्यक्तित्व को निखारने का काम भी करती हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको कि किस तरह से फिगर के हिसाब से बेल्ट चुनी जाए।

* पीयर शेप

पीयर शेप की महिलाओं का ऊपरी भाग नीचे की तुलना में अधिक दुबला होता है। कमर से नीचे एवं कूल्हों का हिस्सा अधिक फैला होता है। ऐसी फिगर पर आप पतली और चौड़ी दोनों तरह की बेल्ट पहन सकती हैं। झालर वाले टॉप या ट्यूनिक के साथ ब्रेस्ट से एकदम नीचे की तरफ बेल्ट पहनना ऐसी फिगर पर खूब जंचेगा। यदि आप लो वैस्ट बेल्ट पहनना चाहती है, तो मोती की लटकनों के डिजाइन से बनी बेल्ट आप पर ज्यादा अच्छी लगेगी। इस तरह की बेल्ट पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि दूसरों का ध्यान आप की कमर वाले हिस्से पर ही रहेगा, जो कि नीचे की तुलना में अधिक स्लिम है। इस के अलावा ऐसी महिलाओं को टॉप या शर्ट को ट्राउजर के अंदर कर के बेल्ट नहीं लगानी चाहिए। उन्हें साटन या अन्य फैब्रिक से बनी बेल्ट या फिर स्टोन एवं मोती जड़ी बेल्ट पहननी चाहिए।

tips to choose belt,belt according to your body shape,belt for women,women fashion tips ,फिगर के हिसाब से बेल्ट, फैशन टिप्स

* ऑवर ग्लास शेप

ऑवर ग्लास शेप सबसे अधिक पसंद की जाती है। इस में कमर से ऊपर एवं नीचे के हिस्से में समान अनुपात होता है। ऐसी महिलाओं को बेल्ट एकदम कमर पर पहननी चाहिए, न उससे नीचे न उस से ऊपर इस से आप की फिगर पूरी तरह उभर कर सामने आएगी। आप सिल्वर, गोल्ड, ब्लैक एवं व्हाइट में क्लासिक चौड़ी बेल्ट पहनें। यदि आप पतली बैल्ट पहनना चाहती हैं, तो गुलाबी, पीला, ऑरेंज एवं हरा रंग चुन सकती हैं।

* एप्पल शेप

एप्पल शेप अर्थात शरीर के ऊपर का हिस्सा नीचे की तुलना में अधिक चौड़ा होना। ऐसी महिलाओं का पेट और पीठ के ऊपर का भाग बाहर की ओर निकला हुआ होता है। नीचे का भाग ऊपर के भाग की तुलना में अधिक छरहरा होता है। एप्पल शेप बॉडी वाली महिलाओं को मध्यम आकार की बैल्ट प्रयोग करनी चाहिए। बैल्ट को कमर से नीचे पहनें परंतु डीप लो वैस्ट न हो। ऐसा करने से आप के कंधे चौड़े लगेंगे और कमर और पेट का अंतर भी उभर कर सामने आएगा। कपड़े की जगह लैदर की बैल्ट पहनें। बहुत अधिक बाहर उभरे हुए चौड़े बकल्स का इस्तेमाल न करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com