कम हाइट की लड़कियां फॉलो करे यह ड्रेस स्टाइल

By: Kratika Maheshwari Tue, 06 June 2017 08:06:09

कम हाइट की लड़कियां फॉलो करे यह ड्रेस स्टाइल

फैशन की बात करें तो आपके लिए कपड़ों का चयन करना बेहद मुश्किल होता हैं। हर लड़की के मन में ये सवाल रहता हे मुझ पर कोनसी ड्रेस अच्छी लगेगी और कौन सी नही। आज हम बात कर रहे हैं कम हाइट की लड़कियों पर कौन सी ड्रेस अच्छी लगेंगी।

वर्टीकल पट्टियां

fashion trends,tips of dressing style for short girls,dresses for short girls,short girls

वर्टीकल पट्टियां जैसे कपड़ों को अपने हमेशा वॉर्डरोब में रखें। हॉरीजौन्टल पट्टियों में आप मोटे और छोटे लग सकते हैं। आप मोटी या पतली वर्टीकल पट्टियों को पहन सकती हैं जो  आप पर सूट करें।

पिंडली तक लंबाई वाली चीजों से बचे

fashion trends,tips of dressing style for short girls,dresses for short girls,short girls

बूट्स, स्कर्ट, क्रॉप पैंट जैसी चीजों से आपको बचना चाहिए, हम जानते हैं कि वो आजकल काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन आप ऐसी चीजें पहनकर और छोटी लगेंगी।  इसलिए ऐसे कपड़ो का चयन करने से बचे।

एंकल तक की पट्टियों को कहें बाय बाय

fashion trends,tips of dressing style for short girls,dresses for short girls,short girls

एंकल तक की पट्टियों वाले कपड़ो और जूतों को आप अपने से दूर रखें क्योंकि इससे आप और छोटे लग सकते हैं। अगर आपको एंकिल तक की पट्टियों वाले फुटवियर पसंद हैं तो उसमें हील वाले जूतों  का चयन करे।

शर्ट ड्रेस से दूर रहें

fashion trends,tips of dressing style for short girls,dresses for short girls,short girls

पैरों की लंबाई ज्यादा होती हैं उन पर शर्ट वाली ड्रेस सूट करती हैं। शर्ट वाली ड्रेस का कोई अपना आकार नहीं होता हैं इसलिए ये आपको चकोर लुक देता हैं जो आप पर थोड़ा अजीब लग सकता हैं। ऐसी शर्ट से दुरी बनाये रखना ही बहेतर होगा। 

गहरी कट के कपड़े पहनें

fashion trends,tips of dressing style for short girls,dresses for short girls,short girls

वी आकार की नेकलाइंस वाले कपड़े आप पर अच्छे भी लगेंगे और उसमें लंबी भी लगेंगी। अगर आपकी हाइट कम हैं तो ये स्टाईल आप पर खूब जमेगी। 

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com