VIDEO - दाढ़ी से कुछ यूँ दे अपने चेहरे को नया लुक, और बंजाए COOL

By: Ankur Wed, 14 Mar 2018 1:07:11

VIDEO - दाढ़ी से कुछ यूँ दे अपने चेहरे को नया लुक, और बंजाए COOL

महिलाओं की तरह पुरुषों में भी स्टाइलिश दिखने का बड़ा क्रेज रहता हैं, बस दिक्कत यह है कि पुरुषों के पास स्टाइलिश दिखने के लिए इतने विकल्प नहीं होते हैं। लेकिन इन कम विकल्पों में भी स्टाइलिश दिखा जा सकता हैं। पुरुषों के स्टाइलिश दिखने का सबसे अच्छा जरिया है उनकी दाढ़ी। दाढ़ी का मतलब सिर्फ बालों को बड़ा करने से ही नहीं हैं बल्कि इसके कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाता हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको कि किस तरह आपकी दाढ़ी आपको स्टाइलिश बनाती हैं।

* स्टाइलिश बनें : कुछ हफ्तों के इंतजार के बाद जब दाढ़ी ट्रिम करने का समय आता है तो उत्सुक होकर कोई भी प्रयोग न कर लें। बल्कि फोटोशॉप पर अपनी फोटो के साथ अलग-अलग तरह की दाढ़ी बनाकर देखें और फिर अपने लिए चेहरे के आकार के हिसाब से सबसे उपयुक्त विकल्प को चुनें।

* चेहरे के हिसाब से दाढ़ी का चुनाव : दाढ़ी का चुनाव हमेशा अपने चेहरे के आकार के अनुसार करें। जैसे गोलाकार चेहरे पर ठुड्डी के ऊपर दाढ़ी की लंबाई अधिक होनी चाहिए। ऐसे चेहरे के लिए पूरी दाढ़ी रखने के बजाय फ्रेंच शेप दाढ़ी अच्छा विकल्प है। अधिक लंबे चेहरे वालों को दाढ़ी बढ़ाते वक्त खास ध्यान देने की जरूरत है जिससे उनका चेहरा दाढ़ी में और अधिक लंबा न लगे। ऐसे चेहरे पर पूरी दाढ़ी अच्छी लगती है जो ठुड्डी पर कम लंबी हो। इससे चेहरा भरा लगेगा। इसके साथ ही चौकोर चेहरे वालों को दाढ़ी रखते समय किनारे से शॉर्ट और ठुड्डी पर लंबाई ज्यादी वाली दाढ़ी रखनी चाहिए।

* साफ-सफाई पर खास ध्यान : केवल दाढ़ी बढ़ा लेने से ही आप माचो नहीं लगने लगेंगे इसके लिए आपको दाढ़ी का देखभाल भी करनी होगी। ऐसे में इसकी साफ-सफाई पर खास ध्यान देना होगा। आप बालों की तरह दाढ़ी की साफ-सफाई के लिए भी शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते है। हफ्ते में कम से कम दो बार दाढ़ी पर शैंपू करें जिससे वह साफ रहें। साथ ही शैंपू से दाढ़ी पर हमेशा गोलाकार मसाज करें और गुनगुने पानी से धोएं। जिससे आप आकर्षक भी लगें और चेहरा एलर्जी से भी बचा रहें। इसके अलावा आप दाढ़ी के बालों को रूखेपन से बचाने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल भी। इससे त्वचा की गंदगी भी दूर होगी।

* दाढ़ी जरूर ट्रिम करें : ऊपरी गाल और होंठो के आसपास से मूंछों और दाढ़ी को ट्रिम करना महत्वपूर्ण होता है। दाढ़ी बढ़ाते वक्त उसका शेप चेहरे पर परफेक्ट लगे इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर दाढ़ी जरूर ट्रिम करें। इसके लिए हमेशा शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें। दाढ़ी की ट्रिमिंग समय-समय पर करते रहने से इसके बाल दोमुंहे नहीं होते है। जीरो रेजर से हल्की दाढ़ी वाला लुक अधिकतर पुरुषों पर आकर्षक लगता है।

* सही स्टाइल का चुनाव : चेहरे के हिसाब से जितना जरूरी सही स्टाइल का चुनाव करना होता है, उतना ही जरूरी है उसे कुछ समय तक रखना भी होता है। उत्सुक होकर जल्दी-जल्दी स्टाइल को न बदलें। शुरुआत में चेहरा बदला हुआ जरूर लगेगा लेकिन कुछ समय बाद आपका नया लुक आप पर सेट हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com