वेलेंटाइन डेट के लिए इस तरह तैयार हो लड़के, अपने लुक से करें गर्लफ्रेंड को इंप्रेस
By: Ankur Mundra Tue, 09 Feb 2021 3:44:44
वेलेंटाइन वीक चल रहा हैं और सभी अपने पार्टनर के साथ समय बिताने में लगे हुए हैं। वेलेंटाइन डेट पर जहां लड़कियां सज-संवरकर अपने पार्टनर के साथ जाती हैं तो लड़कों को भी इस तरह तैयार होना चाहिए कि वे अपने लुक से गर्लफ्रेंड को इंप्रेस कर पाए। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप स्टाइलिश और आकर्षक लुक पा सकेंगे और अपनी वेलेंटाइन डेट पर गर्लफ्रेंड को इंप्रेस कर पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
जैकेट
खुद को हैंडसम दिखाना है तो जैकेट सबसे बेस्ट विकल्प है। सर्दी के मौसम ये आपको गर्म भी रखेगा और साथ में आपकी पर्सनैलिटी में चार्म भी जोड़ेगा। जिसके साथ आप अपने लुक को और ज्यादा खास बना सकते हैं।
डेनिम शर्ट
क्या पहनूं और क्या नहीं के भंवर में फंसे हैं तो ट्राई करें डेनिम की स्लिम फिट शर्ट। ये शर्ट आपको एलिगेंट और क्लासी लुक के साथ हैंडसम दिखने में मदद करेगी। साथ में इसे वेल फिटेड ट्राउजर के मैच करें। आपका हैंडसमक लुक गर्लफ्रेंड को जरूर इंप्रेस करने में कामयाब होगा।
ब्लेजर
अगर आपकी लेडी लव को आपका कैजुअल लुक पसंद है तो डेट नाइट के लिए आप इसे आसानी से ट्राई कर सकते हैं। बस शानदार ब्लेजर को डेनिम जींस और टीशर्ट के साथ मैच करें। आपका ये सेमी कैजुअल लुक देख वो जरूर आप पर फिदा हो जाएंगी।
शर्ट
सबसे आसान और सरल तरीका लड़कों के लिए हैंडसम दिखने का है एक शानदार सी शर्ट। क्योंकि ज्यादातर लड़कियों को लड़के क्रिस्प कॉलर वाली शर्ट में पसंद होते हैं ना कि टीशर्ट में। तो अगर आप कुछ भी नया ट्राई करने के मूड में नही है तो बस एक क्रिस्प शर्ट को पहन आप गर्लफ्रेंड को आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं। बस इन सारे कपड़ों के साथ सही फुटवियर मैच कर पहनना बहुत जरूरी है। जिससे कि पूरा लुक शानदार नजर आए।
ये भी पढ़े :
# मलाइका अरोड़ा का ग्लैमर देख छूटे सभी के पसीने, देखें तस्वीरें
# इस लाल ड्रेस में हिना खान का लुक लग रहा बेहद कातिल, दिलों पर चला रही छुर्रियाँ
# अपनी सहेली की शादी में दिखना हैं डिफरेंट, ट्राई करें ड्रेस से जुड़े ये बेहतरीन आइडियाज
# किसी महारानी से कम नहीं हैं नोरा फतेही का यह विंटेज लुक, ढाया अपनी खूबसूरती का कहर
# दिशा पटानी का अजीबोगरीब स्वेटर बटोर रहा सुर्खियां, कीमत कर देगी हैरान