कलाई घड़ी खरीदने से पहले ज़रूर याद रखे ये बातें
By: Ankur Sat, 16 Dec 2017 12:06:28
समय के साथ-साथ इसके नए रूप आते गए। पहले घडी समय देखने के काम आती थी, लेकिन आज के समय में ये फैशन के रूप में अपनाई जाती हैं। पुरुषों के लिए फैशनेबल लुक पाने का यह एक अच्छा आप्शन हैं। कलाई घड़ी आपके हाथ को अलग ही लुक देती है। घड़ी के बिना कलाई सुनी होती है। लेकिन अगर घडी खरीदते समय गलत घडी का चुनाव कर लिया जाये तो यह केवल एक सामान की तरह सजी रहती हैं। इसलिए आज हम आपको कलाई घड़ी खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें बताने जा रहे हैं ताकि आपको बाद में अफ़सोस ना हो और वो घडी आप अच्छे से खुश होकर पहन सकें। आइये जानते हैं उन बातों के बारे में जो कलाई घडी खरीदते समय ध्यान रखनी चाहिए।
* घड़ी खरीदने से पहले आपको यह अच्छे से पता होना चाहिए कि आप यह किस मौके पर पहनने के लिए ले रहे हैं। क्या आप घड़ी किसी खास अवसर पर पहनने के लिए खरीदना चाहते हैं, या फिर रोज के इस्तेमाल के लिए। यह आपको घड़ी चुनने में मदद करेगा।
* क्या आप एक रेगुलर वॉच खरीदना चाहते हैं या फिर आपको फैन्सी लुक वाली कलाई घड़ी चाहिए। क्या आप उसमें हाईटेक फीचर्स चाहते हैं? किसी shop या शोरूम में पहुंचने से पहले आपको ये तय कर लेना चाहिए।
* घडी का आकार आपके हाथ के साइज़ के अनुरूप होना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि बिलकूल पतले हाथों पर आपकी कलाई घडी एक दीवार घडी लगने लग जाये। उसी तरह बड़े हाथों पर भी छोटी घडी अच्छी नहीं लगती।
* घडी खरीदते समय आपको उसके शेप पर भी ध्यान देना चाहिए। आजकल बाजार में कई तरह की शेप की घड़ियाँ मौजूद हैं। जैसे चोकोर, गोलाकार, डायमंड आदि।
* घडी अगर ले तो उसकी क्वालिटी को जरूर परखें, क्यूंकि इतनी म्हणत से ली गई घडी अगर जल्दी खराब हो जाये तो बहुत दुःख होता हैं।
* घडी लेते समय उसके पट्टे पर भी ध्यान दे की उसकी क्वालिटी कैसी हैं। भड़कीले रंग के पट्टे लेने से परहेज करें।