जींस खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, फैशन के साथ कम्फर्ट भी जरूरी

By: Ankur Tue, 27 Aug 2019 8:48:00

जींस खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, फैशन के साथ कम्फर्ट भी जरूरी

अक्सर देखा जाता हैं कि लड़कियां फैशन के चलते ऐसे कपड़ों का चुनाव कर लेती हैं जो उनको सहज होने में व्यवधान डालते हैं। ऐसे में जरूरी हैं है कि ऐसे कपड़ों का चुनाव किया जाए जो आपके वार्डरोब की शोभा बढाने के साथ ही आपको कम्फर्ट भी फील कराए। खासतौर से जींस के चुनाव में सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं क्योंकि आजकल जींस ही सबसे ज्यादा पहने जाने वाला परिधान हैं। इसलिए आज हम आपके लिए जींस की शॉपिंग से जुड़े टिप्स लेकर आए हैं जो आपके बड़े काम आएँगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

fashion tips,fashion tips in hindi,tips and tricks to shopping jeans,selection of jeans ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, जींस खरीदने के टिप्स और ट्रिक्स, जींस का चुनाव

- भले ही आपको प्लेन जींस पसंद हो, लेकिन कभी कभार कंफर्ट जोन से बाहर भी कुछ ट्राई करना चाहिए। आप गैट टुगेदर या डे-पार्टी में जाने के लिए लेटेस्ट ट्रेंड की जींस खरीद सकती हैं। इससे आपको नया कॉन्फिडेंस आएगा। जैसे इन दिनों बेल बॉटम ट्रेंड और एम्ब्रॉएडर्ड ट्रेंड वापस लौट रहा है और काफी ट्रेंड में हैं।

- एक जैसी या एक पैटर्न की जींस ना खरीदे। मौके के अनुसार जींस खरीदे। जैसे दफ्तर, पार्टी, आउटडोर सबके लिए अलग-अलग स्टाइल की जींस का चयन करें।

fashion tips,fashion tips in hindi,tips and tricks to shopping jeans,selection of jeans ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, जींस खरीदने के टिप्स और ट्रिक्स, जींस का चुनाव

- जींस खरीदते वक्त यह जरूर ध्यान में रखें कि आप किसी पार्टी के लिए या ऑफिस परपस के लिए जींस खरीद रहे हैं। अगर आप ऑफिस पहनकर जाने के लिए जींस खरीद रहे हैं तो भले ही आपके ऑफिस का महौल कितना ही कूल क्यों ना हो फिर भी लाउड कलर का चुनाव न करें।

- जब भी जींस खरीदने जाए तो अपनी पर्सनैलिटी को ध्यान में रखते हुए जींस लें। अगर आपके टमी और थाइज पर बहुत फैट हो तो आपको एक्सट्रा लो वेस्ट जींस का चयन नहीं करना चाहिए। हमेशा मिड वेस्ट और हाई वेस्ट जींस का चुनाव करें। यह आपको स्टाइल और कंफर्ट दोनों ही देगा।

- जींस खरीदते वक्त उसके कपड़े पर जरूर ध्यान दें। कई बार आप डिजायन से इम्प्रेस होकर जींस खरीद लेते हैं लेकिन उसगका फैब्रिक बिलकुल अच्छा नहीं होता। कपड़े को छूकर, जींस को ट्राई करके तभी खरीदे जब आप उसमें आरामदायक महसूस करें। वैसे कॉटन मिक्स और लिनेन मिक्स जीन्स कंफर्टेबल होने के साथ-साथ परफेक्ट लुक देती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com