चूड़ियों से खूबसूरती में लगते है चार चाँद, रखें इन बातों का ध्यान
By: Priyanka Fri, 24 Apr 2020 2:53:23
हिन्दू धर्म में शादी के चूड़ी पहनना काफी जरूरी माना जाता है। पहले के समय में चूड़ियां हर एक उम्र और वर्ग की महिलाएं पहनती थी। कहते हैं शादीशुदा महिलाओं द्वारा चूड़ियां पहनने से उनके खूबसूरती की शोभा बढ़ती है। इसके साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से चूड़ियां पहनने सेहत के लिए लाभकारी भी माना गया है।पुराने युग की तरह आज के आधुनिक युग में भी लाख की चूड़ियों का महत्व बरकरार है। आज भी सुहागनों की कलाइयाँ लाख की चूड़ियों के बगैर सूनी व उदास समझी जाती हैं। आज फैशन के इस युग में रोजाना नित नए आकार-प्रकार में ढलकर हाथों की शोभा बनने चूड़ियां हर घर में खनकती हैं।
सेहत से जुड़े फायदे
चूड़ियां पहनने से हाथों में घर्षण होता है, जिसके कारण हाथों का रक्त संचार बढ़ता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, चूड़ियों द्वारा होने वाला घर्षण शरीर में ऊर्जा बनाए रखता है। इसकी वजह से थकान मिटने में सहायक होती है।हाथों चूड़ियां या कंगन पहनने से सांसों की समस्या और दिल की बीमारी भी दूर होती है। इसके साथ ही चूड़ियां पहनने से मानसिक संतुलन सही रहता है। इसलिए महिलाएं अपने ज्यादातर काम को निष्ठा भाव से करती हैं।
चूड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ख्याल
चूड़ी पहनने के दौरान हमेशा ध्यान दें कि आपकी चूड़ियों में दरार तो नहीं पड़ी। अगर ऐसा है तो इसे गलती से भी ना पहने। टूटी या दरारों वाली चूड़ियां पहनना अशुभ माना जाता है। इससे घरों में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
कांच की चूड़ियां
बेन्गल्स को लेकर हमेशा से ही कई सारे ऑप्शन हमारे पास रहते है। बेन्गल्स में अगर कांच की बात की जाये तो कांच की बेन्गल्स का फैशन सदाबहार है जो पुराने समय से चलता आ रहा है और आज भी ये ट्रेंड में बना हुआ है।आज भी आपको कांच पर कई तरह की क्रिएटिविटी के साथ बेन्गल्स देखने को मिल जाती है। बेन्गल्स में कांच पहनना जहाँ शुभ माना जाता है वही इसको पहनकर काम करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। अगर आपके छोटे बच्चे है तो ऐसे में कांच की बेन्गल्स को पहनने पर उसके झड़ने का टूटने का भी थोड़ा डर बना हुआ रहता है।
लाख की चूड़ियां
लाख की चूड़ियाँ पहनना भी बहुत अच्छा होता है साथ ही हर शुभ अवसर पर आप इसे आसानी से पहन भी सकते है। ये आपकी ड्रेस पर मैच भी कर जाती है।भारत में हर जगह अलग-अलग चूड़ियों का चलन है जैसे पंजाब हो या फिर बंगाल या फिर राजस्थान हर प्रान्त में अलग-अलग तरह की चूड़ियाँ फैशन में रहती है।
मोती की चूड़ियाँ
मोती हमेशा से फैशन में रहा है। मोती की बेन्गल्स हो या फिर मोती के हार सेट आप कुछ भी पहने ये आपको रानी लुक ही देते है।मोतियों की बेन्गल्स आपको हर समय आसानी से मिल भी जाती है साथ ही ये हर ड्रेस पर सूट भी करती है।मोतियों की बेन्गल्स में आपको वाइट और क्रीम दोनों कलर में बेन्गल्स देखने को मिल जाती है साथ ही अगर आप सिंगल कड़े पहनना पसंद करते है तो ये भी आपको मोती में आसानी से मिल जाते है। मोतियों के बेन्गल्स सेट आपको ज्वेलर्स के यहाँ भी आसानी से उपलब्ध हो जाते है। अगर आप अच्छी क्वालिटी के मोतियों में बेन्गल्स पसंद करते है तो इसकी रेंज आपको 1000 रूपये तक जा सकती है।