आजकल के बदलते फैशन में चश्मा खरीदते समय ध्यान रखे इन बातों का

By: Megha Thu, 06 Sept 2018 6:29:34

आजकल के बदलते फैशन में चश्मा खरीदते समय ध्यान रखे इन बातों का

फैशन से जुड़े रहना हर कोई चाहता है। ऐसे में कपड़ो से लेकर ज्वेलरी तक सभी फैशन के अनुसार ही होना चाहिए। बात जब आँखों को सुंदर और स्टाइलिश लुक देने की तो चश्मे की और ही हमारा ध्यान जाता है। ऐसे में जब भी आप चश्मे खरीदने जाते है तो जरूरी है कुछ बातो को ध्यान में रखे जिनसे आप अपने लिए सही चश्मे को चुन सकते है। नही तो आप अपने पैसे से भी खर्च करे और आपको स्टायलिश लुक भी न मिले तो आप फैशन से बिलकुल ही अलग हो जायेंगे। आज हम कुछ ऐसे ही तरीके बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में...

* चश्मे का ग्लास जितना इंपॉर्टेंट होता है, उतना ही अहम उसका शेप भी होता है। चश्मे को आप लंबे समय तक लगाए रखते हैं, ऐसे में उसका सही शेप का होना जरूरी है। फ्रेम का शेप चेहरे के फीचर्स के मुताबिक होना चाहिए। किसी चेहरे पर गोल फ्रेम अच्छी लगती है तो किसी पर रिमलेस। ऐसे में फ्रेम चुनने से पहले उसे ट्राइ करके जरूर देखें।

* आपका चेहरा छोटा है और आपने बड़ी फ्रेम का चश्मा ले लिया तो यह आपके चेहरे के फीचर्स को छिपा देगा। वहीं बड़े चेहरे पर छोटे साइज की फ्रेम का चश्मा अजीब लग सकता है, तो फ्रेम सिलेक्ट करते वक्त साइज का खास ध्यान रखें।

fashion tips,fashion trends,buying spectacles,latest fashion tips ,चश्मे,आँखों को सुंदर और स्टाइलिश लुक,फैशन टिप्स,फैशन

* वैसे तो आप जिस मर्जी कलर की चश्मे की फ्रेम चुन सकते हैं, बस इस बात का ख्याल रखें कि जो भी रंग चुनें वह आपके चेहरे पर सूट करे।

* चश्मा खरीदते समय यह ध्यान रखें कि आपको इसे लंबी ड्यूरेशन के लिए पहनना है। ऐसे में फ्रेम ज्यादा भारी हुई तो आपको सिरदर्द हो सकता है। साथ ही उसे संभालने में भी दिक्कत होगी।

* चश्मे की फ्रेम और ग्लास महंगे हैं तो अच्छे ही होंगे, ऐसा सोचना गलत है। कीमत के हिसाब से चश्मा पसंद न करें। वह आपके लिए कितना कंफर्टेबल है इस बात पर आप ज्यादा ध्यान दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com