जल्दी से चाहते है लम्बी और घनी दाढ़ी, तो ले इन टिप्स की मदद

By: Ankur Wed, 19 Sept 2018 4:07:07

जल्दी से चाहते है लम्बी और घनी दाढ़ी, तो ले इन टिप्स की मदद

आजकल देखा जा रहा है कि लड़कों में दाढ़ी रखने का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा हैं। आज के समय में लड़कों की दाढ़ी उनका फैशन स्टेटमेंट बनती जा रही हैं। लेकिन कई लड़कों के सामने यह परेशानी रहती है कि वे बियर्ड रखना चाहते हैं, लेकिन उनके बाल ही नहीं आते हैं। ऐसे में आपको हमारे द्वारा बताए जा रहे इन टिप्स को आजमाने की जरूरत हैं। जिनकी मदद से जल्द ही लम्बी और घनी दाढ़ी की आपकी चाहत पूरी हो सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* आहार में बढ़ाएं प्रोटीन

हमारे बाल प्रोटीन से ही बने हुए हैं इसलिये प्रोटीन शरीर को ऐसे पौष्टिक तत्व उपलब्ध कराता है जो ज्यादा बालों को उगाता है।

* चेहरे को स्क्रब करें


अगर आपके चेहरे से डेड स्किन हटेगी तो नए बाल आराम से निकलेंगे। अगर आप चेहरे को स्क्रब करना चाहते हैं तो बाजार में मौजूद एक्सफोलिएट मास्क भी ट्राइ कर सकते हैं।

fashion tips,fashion trends,beard hair,grow beard hair ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, बियर्ड हेयर, ग्रो बियर्ड हेयर, दाढ़ी के बाल, लम्बे बाल, घने बाल

* दाढ़ी में भी लगाएं तेल

बालों को कंडीशन करना जरुरी है भले ही वह दाढ़ी के बाल क्यूं ना हों। तेल बालों को बढ़ाने के साथ-साथ आपकी दाढ़ी को सही दिशा में आगे बढ़ाएगा। दाढ़ी में जैतून का तेल या नारियल तेल का तेल नियमित लगाएं।

* ट्रिम करते रहें


आप अपनी दाढ़ी को शेव नहीं कर रहे हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि उन्हें ट्रिम ना किया जाए। इससे दाढ़ी शेप में रहती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com