फैशन टिप्स : इन पैन्ट्स के जरिये आप भी पा सकतें है 'TRENDY LOOK'

By: Kratika Tue, 21 Nov 2017 12:13:10

फैशन टिप्स : इन पैन्ट्स के जरिये आप भी पा सकतें है 'TRENDY LOOK'

अलग-अलग तरह के पैंट्स का ट्रेंड इन दिनों जोरों पर है। इसके मशहूर होने की जो एक खास वजह है वो ये कि कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ वर्सेटाइल भी होते है। इन्हें किसी भी आउटफिट्स के साथ मिक्स एंड मैच किया जा सकता है। कई तरह के फैब्रिक्स, प्रिंट्स और कलर्स में मौजूद ये पैंट्स बहुत ही क्लासी बॉटमवेयर हैं। गर्ली लुक के अलावा इन्हें सेक्सी फीगर के लिए भी पहना जाता है। फैशन फ्रीक लेडीज़ के वॉडरोब में इनका पेयर देखने को मिल ही जाता है। एंकल फीट ट्राउजर्स और स्किन टाइट जींस की जगह इन दिनों वाइड लेग्ड पैंट्स काफी पॉप्युलर हो रही हैं। बैगी लुक वाली ये पैंट्स अपनी कंफर्टनेस की वजह से समर सीजन के बाद अब विंटर में भी ये काफी पसंद की जा रही है। इन पैंट्स की खास बात ये है कि इन्हें फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह से कैरी किया जा सकता है। हम आपको दिखाते हैं अलग-अलग तरह की वाइड लेग्ड पैंट्स।

pants,formal pants,trendy pants,fashion tips,latest fashion tips,fashion,latest fashion trends

# स्ट्राइप्ड वाइड लेग्ड पैंट्स : सेटिन और क्रेप फेब्रिक में ये पेंट फॉलिंग लुक देते हैं। इस सीजन वाइड लेग स्टाइल में स्ट्राइप्ड पैंट्स काफी पॉप्युलर हो रहे हैं। कम हाइट वाली लड़कियां इन पेंट के साथ फ्रील स्लीवस विंटर क्रॉप टॉप कैरी कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

# क्रॉप्ड स्किनी :
फॉर्मल मीटिंग हो या लंच डेट, ब्राइट कलर या प्रिंटेड स्किनी पैंट्स को टीमअप करें सॉलिड कलर के शर्ट या कुर्ती के साथ। इस लुक के साथ ब्लेज़र भी पहना जा सकता है। इसके अलावा कैजुअल लुक के लिए क्रॉप्ड स्किनी के साथ टी-शर्ट पहनें। मीटिंग के लिए स्टेटमेंट जूलरी अच्छी लगेगी और कैजुअल लुक के लिए जूलरी अवॉयड किया जा सकता है।

# स्ट्राइप्ड पैंट्स
: पुराने ट्रेंड है जो एक बार फिर लौट आया है नए डिज़ाइन और स्टाइल के साथ। स्लिम फिट स्टाइप्ड ट्राउजर्स को व्हाइट या किसी भी डॉर्क कलर की शर्ट के साथ पेयर करें। ये बहुत ही क्लासी लुक देते हैं। एक और कॉम्बिनेशन आप स्ट्राइप पैंट्स के साथ बना सकती हैं, टॉप और कुर्ती के साथ। एक्सेसरीज़ में लॉन्ग ईयररिंग्स के बजाय स्टड टॉप्स पहनें।

# मेटैलिक वाइड लेग्ड पैंट्स : पार्टी के लिए जा रही हैं तो ये मेटैलिक वाइड लेग्ड पैंट्स पहनें। विंटर्स में इसके साथ आप स्वेटर कैरी करें। जैकेट्स के साथ भी ये अच्छा लगेगा।

# प्लीटेड वाइड लेग्ड पैंट्स : इन वाइड लेग्ड पर फ्रंट साइड में प्लीट्स होती हैं। कुछ में चौड़ा टाइट बेल्ट होता है और उसके नीचे से प्लीट्स की शुरुआत होती है जबकि कुछ में बेल्ट से ही प्लीट्स की शुरुआत हो जाती है। विंटर के लिए ये वेलवेट में भी उपलब्ध है। ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए इन्हें शर्ट या टॉप के साथ पहनें।

# ट्रेंडी ट्रैगिंग्स : ट्राउजर्स और लैगिंग्स के पैटर्न में बने ट्रैगिंग्स कम्फर्ट के साथ ही स्टाइलिंग के लिए बेस्ट होते हैं। फैशन फ्रीक लेडीज़ के वॉडरोब में इनका एक पेयर जरूर होता है। ऑफिशियल मीटिंग के अलावा ये आउटिंग के हिसाब से भी आरामदायक होते हैं। इनके साथ आप शर्ट्स, स्नग टॉप्स, ट्यूनिक या शर्ट ड्रेस पेयर कर सकती हैं। जैकेट्स, श्रग्स और स्टोल लुक को फंकी बनाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com